सोनभद्र के शूटरों ने जीता सोना, वत्सला सिंह ने बढ़ाया जनपद का मान


ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : अलीगढ़ में हुए 41वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बड़हर राज परिवार की बेटी वत्सला सिंह ने सोना जीतकर न सिर्फ जनपद का मान बढ़ाया बल्कि यहां के महिलाओ के लिए प्रेरणा भी बनकर सामने आई है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से एक से बढ़कर एक प्रतिभावान शूटरो ने प्रतिभाग किया था, जिसमे सीनियर डबल ट्रैप महिला वर्ग में वत्सला सिंह 18 अंक पाकर पहले स्थान पर रही। वही सीतापुर की निगहत मिर्जा ने 2 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया।



वही डबल ट्रैप जूनियर महिला शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रतापगढ़ के राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी सिंह ने सोना हासिल किया। वत्सला सिंह सहित पुरुष वर्ग में प्रतिभाग कर रहे सोनभद्र के बड़हर के राजकुमार व युवक मंगल दल के जिला संयोजक कुँवर अभ्युदय ब्रम्ह,राजावत बोधेश्वर सिंह व रावल सिद्धार्थ ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए कवालिफाइंग किया। युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओ ने राज परिवार से मिलकर विजेताओ को बधाई दी।




जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि वत्सला सिंह व कुंवर अभ्युदय,राजावत बोधेश्वर सिंह व रावल सिद्धार्थ ने निश्चय ही इस जनपद का मान बढ़ाया है। इससे जनपद के सभी खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए और अपने हुनर को पहचानते हुए उसे और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि जनपद में बहुत प्रतिभावान खिलाड़ियों का भण्डार है लेकिन उचित व्यवस्था न मिल पाने के कारण उनके प्रतिभा का हनन हो रहा है। जिला प्रशासन चाहे तो जिला योजना के पैसे से खेल को बढ़ावा देने के लिए अलग से कुछ बजट उपलब्ध करा सकता है।




उन्होंने कहा कि युवा व लोकप्रिय जिलाधिकारी को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा का हनन होने से बचाया जा सके। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पाण्डेय, सत्यदेव,ओमप्रकाश पटेल,मनोज दीक्षित,शाहिद खान आदि लोग उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *