चन्दौली लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। महानिरीक्षक द्वारा चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया गया तथा पोलिंग बूथों का निरीक्षण, शऱारती तथा वांछनिय तत्वों पर कार्यवाही तथा शस्त्र लाइसेन्सो को जमा कराने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। तथा उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें जिससे चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। सभी क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने थानों पर मिटिंग करके थाना क्षेत्र के लोगों को चुनाव आचार संहिता के अनुपालन हेतु बताये। आगामी होली त्यौहार के दृष्टीगत उन्होंने कहा गया कि सभी थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर होली त्यौहार सकुशल सम्पन्न करायें । गोष्ठी में जिलाधिकारी चन्दौली, पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …