सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रारंभ, प्रेमा अवस्थी ने किया उद्घाटन

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

बाराबंकी : ग्राम्यांचल महाविद्यालय के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आज प्रारंभ हो गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम्यांचल सेवा समिति की अध्यक्ष प्रेमा अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा कि सफल जीवन के लिए छात्र एवं छात्राएं समय का सदुपयोग करें।

ग्राम्यांचल महाविद्यालय के द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर ग्राम रनापुर में प्रारंभ करते हुए ग्राम्यांचल सेवा समिति की अध्यक्ष प्रेमा अवस्थी ने कहा कि छात्र एवं छात्राएं शिविर का महत्व समझे और अपने जीवन में यहां बताए गए सद्गुणों को धारण करें। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने कहा कि अनुशासित जीवन ही किसी भी व्यक्ति को आगे ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में समय का सदुपयोग करना सफल जीवन का सबसे बड़ा सूत्र है। शिविर में पहुंचे डिप्टी रेंजर आरपी सिंह कहा कि जब तक हम अपने अंदर सकारात्मक विचारों को बढ़ावा नहीं देंगे हम समाज को कुछ नहीं दे सकते । इस मौके पर अधिवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि छात्र एवं छात्राएं संस्कारों का विशेष ध्यान रखें। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बार के पूर्व अध्यक्ष यसकरन तिवारी,शरद अवस्थी, प्रबंधक राजेश सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश पाठक ने कहा कि शिविर में भाग लेना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आप यह समझे कि इस शिविर का उनके जीवन में अत्यधिक महत्व है। उन्होंने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया ।शिविर में प्रमुख रूप से पंकज सिंह, कार्यक्रम अधिकारी लालमणि शुक्ला एवं उधम सिंह आशीष कुमार सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाओं व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी लालमणि शुक्ला ,उधम सिंह की अगुवाई में आए हुए अतिथियों का स्वागत भी किया गया ।शिविर में शामिल छात्र छात्राएं आगामी 7 दिनों तक रनापुर ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांव में स्वच्छता अभियान ,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य कार्यो में अपना योगदान प्रदान करेंगे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *