किसान हुंकार महापंचायत में दूसरे दिन किसानों ने चरण बद्ध तरीके से उग्र आंदोलन का निर्णय लिया

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : आज दिनांक 07.10.2018 को किसान मसीहा चौ0 महेन्द्र सिंह टिकैत की जयन्ती से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर शुरू हुई किसान हुंकार महापंचायत दूसरे दिन भी जारी रही उक्त महापंचायत में उठाए गए जनहित के मुद्दों के निस्तारण के लिए शासन – प्रशासन गम्भीर नहीं है इसलिए उपस्थित किसानों ने निर्णय लिया कि कल दिनांक 08.10.2018 से चरण बद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत जनपद के कोने कोने में क्रांतिकारी किसानों की ड्यूटी लगाई जाएगी और कुछ चुनिन्दा किसानों को जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन के लिए लगाया जाएगा ताकि शासन- प्रशासन को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बाध्य किया जा सके ।



सर्व प्रथम अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल जिला प्रशासन की तरफ से महापंचायत में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे किसान हुंकार महापंचायत में उपजिलाधिकारी आये थे और 30 मिनट में समस्याओं के समाधान के लिए समय दिया था जिसे 24 घंटे के बाद भी अब तककोई रिजल्ट नही आया है इस बजह से किसानों में भारी आक्रोश है इसलिए किसानों को अपनी शक्ति को दिखाने का वक्त आगया है ऐसी स्थिति में किसानों को आगे आकर अपनी पूरी ताकत लगाकर हर हाल में समस्याओं के समाधान तक किसान आंदोलन में डटे रहे तो निश्चित रूप से सरकार झुकेगी और किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बाध्य होगी।



सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि संगठन किसानों की समस्या के समाधान से पहले कोई समझौता नहीं करेगा इसलिए किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिये किसान, नोजवान, महिलाओं को आगे निकलकर आना चाहिए तभी समस्याओं का समाधान होगा।

वीरेश्वर सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य फिरोजाबाद ने कहा कि जनपद फिरोजाबाद का ब्लॉक एका एटा जनपद मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर से लग जाता है लेकिन फिरोजाबाद जाने के लिए किसानों को पहले एटा आने के बाद फिरोजाबाद जाना पड़ता है इसलिए एका ब्लॉक के गांवों में विकास नही हो पा रहा है इसलिए एका को एटा में जोड़ा जाए।



इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अरविन्द शाक्य प्रदेश महासचिव, डॉ0 राजपाल वर्मा मण्डल महासचिव, ललित वर्मा मण्डल महासचिव, थान सिंह लोधी जिलाध्यक्ष, राघव यादव जिला उपाध्यक्ष, आशुतोष यादव जिला प्रवक्ता, विट्टू शर्मा जिला संयोजक, हाकिम सिंह वर्मा अड़ंगा, मुनेश (मोनू) युवा जिला महासचिव, द्वारिका प्रशाद वर्मा महात्मा, नत्थू खां, रामनिबास वर्मा, गजेन्द्र सिंह शिशोदिया, डॉ0 विक्रम सिंह, ठा0 प्रदीप सिंह, राकेश कुमार, राजेश गुप्ता, योगेश दीक्षित, देबकी नन्दन राजपूत, जेदान सिंह, उदयबीर सिंह, शिवकुमार, देबब्रत, बिशाल, भगबती, निशा श्रीवास्तव, सुनीता देवी सविता, लाडो देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *