चन्दौली सैयदराजा पुलिस ने उ०प्र०से स्कार्पियों द्वारा बिहार ले जाये जा रहे दस किलो गांजे के साथ चार लोगों को पकड़ा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए बार्डर के थाने काफी सतर्कता बरत रहे है।इसी बीच थाने के उ०नि० मनोज कुमार मिश्र हे०का०अनिल सिंह व का०बिजेन्द्र सिंह को सूचना मिली की कुछ लोग स्कार्पियों गाड़ी से गांजा लेकर बिहार जाने के फिराक में है,सूचना मिलने पर पुलिस के लोग गाड़ी को पकड़ने के लिए बरठी कमरौर ओवर ब्रिज के नीचे छिप कर उक्त गाड़ी के आने का इंतजार करने लगे तभी व गाड़ी आती दिखाई पड़ी,पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी लेनी चाही जिस पर गाड़ी में बैठे तीन लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया तथा ड्राइवर सहित गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमे से दो पैकेट बरामद हुए जिसमें गांजा भरा था,पुलिस द्वारा जब पैकेटों का तौल कराया गया तो एक एक पैकेट में पांच पांच किलो गांजे निकले।पकड़े गये सभी लोगों को स्थानीय थाने लाकर उनका चालान मु०अ०सं०73/19धारा8/20एनडीपीएस एक्ट व 207MVएक्ट के तहत किया गया।पकड़े गये लोगों में संजय यादव थाना बड़ागांव वाराणसी, गणेश यादव थाना जंसा वाराणसी, डब्लू यादव थाना बिरनों गाजीपुर तथा अमलेश कुमार पाल थाना थाना जंसा वाराणसी के बताये गये है।
