आराजकतत्वों ने फिर अलग-अलग चार मंदिरों पर ढाया कहर, मूर्तियां खंडित कर निकाली आखें

रामकिशोर शर्मा की रिपोर्ट :

हरदोई : जिले के माधौगंज कस्बे मे अराजक तत्वों ने एक माह के अंतराल में ही तीसरी घृणित वारदात कर चार अलग-अलग मंदिरों की मूर्तियां खंडित कर उनकी आंखें निकाल ली, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितंबर 2018 की रात्रि काल के दौरान अज्ञात आराजकतत्वो द्वारा कस्बे के पटेल नगर पूर्वी स्थित तिकोनिया पार्क हरदेव राजा मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया गया। मोहल्ला पटेल नगर पूर्वी में ही स्थित बड़ा मंदिर पर लगी हनुमानजी व नंदी की आंखें निकालकर हनुमान जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया।


इसी क्रम में पटेल नगर पश्चिमी स्थित बूढ़े बाबा में हनुमान जी की प्रतिमा की आंखें निकाली गई। इसके अलावा मां फूलमती मंदिर गोखले नगर में माताजी फूलमती एवं नंदी जी की आंखें निकाल कर मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। आराजकतत्वो द्वारा तीसरी बार मंदिर की मूर्तियों के खंडित करने और उनकी आंखे निकाले जाने की खबर पाते ही समस्त नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया, जिससे काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।


मंदिरों में मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने व आंखें निकाले जाने की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंँअर ज्ञाननंजय मिश्रा, उप जिलाधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रताप सिंह चौहान, थानाध्यक्ष माधौगंज सुरेन्द्र सिंह सोनकर ने घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण कर शीघ्र ही उक्त घटना का खुलासा कर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।


फॉरेंसिक जांच के टीम प्रभारी पी एस वर्मा ,सहयोगी मुकेश पांडे ने फिंगर प्रिंट का नमूना लेकर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। सी ओ विलग्राम ने 48 घण्टे का समय माँगा है। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के उमेश माहेष्वरी बुद्धप्रकाश गुप्ता रामकुमार त्रिपाठी , हनुमान प्रसाद अग्रवाल, धीरू पटेल ,आनंद कुमार, राम कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *