सामाजिक न्याय पसंद लोगों में आक्रोश, उतरे सड़क पर

संतोष यादव की रिपोर्ट

सुल्तानपुर : सामाजिक न्याय पसंद संगठनों के बैनर तले सड़क पर उतर कर भारत बंद के समर्थन में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वाहन पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक कुलदीप यादव क्रान्तिकारी की अपील पर संगठन के लोग सड़कों पर कदमताल करते हुए इंकलाबी नारों के साथ दलितों,पिछड़ों व आदिवासियों के हकों पर कुठाराघात करने वाली नीतियों के खिलाफ आवाम का गुस्सा चरम पर है, जिसके विरोध में छात्रों बेरोजगारों किसानों व् मजदूरों में ब्यापक रोष ब्याप्त है. ऐसे में भाजपा नीति मोदी सरकार के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों में 13 प्वॉइंट रोस्टर लागू करके पिछड़े,दलितों और आदिवासियों के हकों पर डाका डालने का काम मोदी सरकार कर रही है.

वहीँ दूसरी ओर 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर बिना किसी सर्वे व कमीशन के आधार आरक्षण रातों रात लागू करना बहुजनों के हकों पर डाका साबित हो रहा है. आरक्षण को गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम व रोजगार बढ़ाओ योजना की तरह पेश करके देश को गुमराह करके संविधान की आत्मा पर चोट पहुँचाया जा रहा है जो कि असंवैधानिक है. हिन्दुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन(HSRA) के प्रदेश सचिव परमदेव प्रधान के पर्यवेक्षत्व व जिला महासचिव राहुल की अध्यक्षता में भारत बंद जुलूस निकाल कर सफल बनाया गया.

भारत बंद में हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातान्त्रिक सेना, बहुजन मुक्ति मोर्चा,सामाजिक न्याय मोर्चा, सामाजिक क्रान्ति मोर्चा,बहुजन मुक्ति पार्टी समेत हजार की संख्या में पिछड़े,दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोग उपस्थित रहे. आंदोलन में हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजतांत्रिक सेना के जिलाध्यक्ष चिंतामणि , बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एड.सुरेश यादव बहुजन क्रान्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव महेश बौद्ध, सामाजिक क्रान्ति मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार यादव, समाजवादी छात्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन ,भानू प्रताप, उपेन्द्र यादव, दुर्गेश, अनिल पाल, अनवर अली समेत हजारों का हुजूम उपस्थित रहा.

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *