सरकार अच्छे दिन लाने के लिए योजनाओं को गरीबों के चौखट तक पहुचा रही है-विजय बहादुर पाठक

 

संतोष यादव

सुलतानपुर। सरकार अच्छे दिन लाने के लिए निरन्तर काम कर रही है। सरकार व संगठन मिलकर योजनाओं को गरीबों की चौखट तक पहुँचा रहे हैं। हमारी नीति व नियत साफ एवं स्पष्ट है। हम हर गरीब के जीवन में खुशहाली लाकर रहेंगे।गांव गरीब किसान नौजवान व महिलाओं का चतुर्मुखी विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है।

 

यह उद्गार भाजपा के प्रदेश महामंत्री नवनिर्वाचित MLC विजय बहादुर पाठक ने जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता व पूर्व पार्टी प्रवक्ता डा0 महिमा शंकर द्विवेदी के संयोजन में प्रथम शहर आगमन पर आयोजित स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम में पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में व्यक्त किया।

 

उन्होने कहा सरकार व संगठन मिलकर मिशन-2019 में 50% से अधिक वोट पाने के लिए रणनिति बनाकर काम कर रही हैं।ग्राम स्वराज अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर चौपाल के माध्यम से आमजनों से संवाद स्थापित कर रहे है। हम समाज के हर तबके व हर वर्ग को साथ जोड़कर मिशन-2019 में ऐतिहसिक विजय प्राप्त करेंगे।हमको सरकार की योजनाओं का फायदा वंचितों व गरीबों तक पहुँचाना होगा।

 

अपने स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम से अभिभूत श्री पाठक ने कहा सुलतानपुर हमारा घर व परिवार जैसा है। आपका प्यार व अपनत्व हमको ऊर्जा देने का काम करता है। कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है।जिम्मेदार व दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के बल पर ही हम हर चुनावी मिशन को फतेह कर जीत का परचम लहराते आये हैं और आगे भी लहरायेगे।

 

उन्होने आगे कहा जिन महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, शौचालय योजना के तहत शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हुये हो उनके जीवन में जरूर अच्छे दिन आये होगे।

 

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिले में प्रथम आगमन पर प्रदेश महामंत्री व नवनिर्वाचित MLC विजय बहादुर पाठक का स्वागत व अभिनंदन करते हुए हम कार्यकर्ताओं को खुशी की अनुभूति हो रही है। श्री पाठक ने सदैव कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनको अपनी दायित्व व जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का संदेश दिया है।

 

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया किएम.एल.सी. पाठक के जिले की सीमा धम्मौर पहुँचने पर भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी व जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी ने जोरदार स्वागत किया।अमहट पहुँचने पर जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अगुवाई में कार्यक्रम संयोजक डा0 महिमा शंकर द्विवेदी, महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, संतबख्श सिंह चुन्नू, डा0 रामजी गुप्ता, डा0आर0 ए0 वर्मा, विजय मिश्रा, घनश्याम चौहान, आनंद द्विवेदी, आदि ने सैकड़ों मोटर साईकिल से अगवानी कर और फूलमाला पहनाकर व आतिशबाजी कर ऐतिहसिक स्वागत किया।

 

कार्यक्रम का संचालन डा0 महिमा शंकर द्विवेदी ने किया।इस मौके पर आलोक आर्या, डा0रामजी गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर तथा भाजपा नेता आनंद द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह वअंगवस्त्र आदि देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडे बजरंगी,जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल,पूर्व जिला महामंत्री विजयत्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रीति प्रकाश सिंह,जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल, मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी उपस्थिति रहे।

 

इसी क्रम में कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता एम0 पी0 त्रिपाठी, भाजपा नेता रूपेश सिंह,पूर्व पालिका अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल व शिवकुमार

अग्रहरी ,पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी,अतुल पांडे, उपमा शर्मा, गांधी सिंह, नन्दिनी सिंह, मंजू सागर कसौधन, सरोजा निषाद, आशीष सिंह रानू ,गोविंद तिवारी टाडा़, अजय सिंह लौहर, रजनीश मिश्रा, वेद प्रकाश उपाध्याय चैम्पियन, अनिरूद्ध शुक्ला, रामनारायण उपाध्याय, राजेश राज मिश्रा,रामकेश यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह,राकेश जायसवाल, लालेन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *