द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :
जयपुर : अभी हाल ही में इंडियन ट्रेलब्लेजर द्वारा मिस एंड मिसेज राजस्थान पैसिफिक क्वीन 2019 की सौंदर्य प्रतियोगिता व वुमन अवार्ड का आयोजन महावीर स्कूल के सभागार में किया गया, जिसमें ट्रडिशनल, इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न ड्रेस में मॉडल रैम्प पर उतरी। अलग अलग राउंड से गुजरकर अंत में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सपना पाठक को मिसेज राजस्थान पैसिफिक क्वीन2019 के खिताब से नवाज़ा गया। साथ ही उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। फ़र्स्ट रनर अप सुनीता साबू रहीं। सेकंड रनर अप शिवानी भारद्वाज रहीं।
कार्यक्रम में मॉडल द्वारा देहदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही टी सीरीज के गायक केपी सक्सेना और हरियाणा की गायिका गीता बरार ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में 21 सशक्त महिलाओ को सम्मानित किया गया और पत्नियों द्वारा पतियों का सम्मान भी करवाया गया, जिसके अंतर्गत 6 लोगो को सम्मानित किया गया। महिला की श्रेणी में सपना पाठक को और पुरूष की श्रेणी में विजेंद्र पाठक को सम्मानित किया गया।