संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आस्था लाटा ने12वीं बोर्ड की टापटेन सूची में बनाई जगह

 

हरदीप छाबडा की रिपोर्ट

 

*अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़*-नगर  के संस्कार उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा आस्था लाटा ने 12 वीं बोर्ड में टॉपटेन में अपनी जगह बनाई । इस छात्रा ने प्रदेश की टॉपटेन सूची में 7 वें नंबर पर रही ।यह छात्रा शुरू से पढ़ाई में मेधावी है । इस छात्रा का 12 वीं बोर्ड में 96% है । यह छात्रा नगर के  सम्मानीय व्यक्ति श्याम लाटा की पुत्री है । आस्था लाटा ने बताया कि मैं भविष्य में कलेक्टर बनना चाहती हूं।अपनी इस सफलता का श्रेय  अपनी माता और गुरुजनो को दिया । आज आस्था के घर मे  बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।

संस्कार उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा आस्था लाटा की सफलता पर उन्हें संस्था के अध्यक्ष दुर्गेश कुंभकार ने 50000 रुपये एवं स्कूल के ही प्राचार्या दुर्गा मानिकपुरी 5000 व शिक्षक विनय राजपूत 5000 रुपये ,मनीषा शर्मा 5000रुपये ,ने पुरुस्कार स्वरूप देने की घोषणा की । आस्था लाटा की इस सफलता पर आज बस स्टेंड में पटाख़े फोड़े गए व मिठाई बांटी गई ।इस सफलता पर आज नगर में खुशी का माहौल था ।

विदित हो आज 4 वर्ष से छत्तीसगढ़ की टॉपटेन सूची में राजनांदगांव जिले का नाम तक नही आता था ,लेकिन इस वर्ष वनांचल क्षेत्र के संस्कार उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अंबागढ़ चौकी ने टॉपटेन में जगह बनाकर राजनांदगांव जिले का भी नाम रोशन किया ।इस छात्रा ने राजनांदगांव जिले में भी पहला स्थान प्राप्त किया है ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *