भदोही। 04 अप्रैल। श्यामला हिल्स भोपाल के मानस भवन में आयोजित बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र तथा राजकुमार जैन राजन फाउंडेशन अकोला के वार्षिक बाल सम्मान समारोह में मथुरा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दिनेश पाठक शशि को उनकी समग्र बाल बाल साहित्यिक सेवाओं के लिए केन्द्र का शिरोमणि सम्मान “डॉ श्रीप्रसाद बाल साहित्य सम्मान” प्रदान किया गया।
बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र के निदेशक महेश सक्सेना जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष आयकर आयुक्त आर के पालीवाल जी, डॉ राघवेन्द्र शर्मा जी ने डॉ दिनेश पाठक शशि को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल,सम्मान-पत्र, एवं इक्यावन सौ रुपए की राशि प्रदान की।
इस से पूर्व अब तक डॉ दिनेश पाठक शशि को भारत सरकार के प्रेमचंद पुरस्कार, श्रीलाल बहादुर पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार के अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान तथा श्रीधर पाठक नामित पुरस्कार एवं साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के “साहित्य भूषण” सम्मान सहित दो दर्जन से अधिक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जा चुका है। डॉ दिनेश पाठक शशि के साहित्य पर आगरा विश्वविद्यालय से शोध करके पी.एच- डी. की उपाधि प्राप्त की है। कक्षा 1, 4 एवं 6 के हिन्दी पाठ्यक्रम में डॉ पाठक की बाल कहानियां पढ़ाई जाती हैं। गत चार दशक से डॉ दिनेश पाठक शशि की रचनाएं देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित एवं आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रसारित होती रही हैं। साथ ही नौ भाषाओं में उनकी कहानियों का अनुवाद भी हुआ है। उनकी एक बाल कहानी पर डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी हो चुका है।