मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की 73 सङको का सासंद कौशल किशोर ने किया शिलान्यास

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : लखनऊ से डिजीटल प्रणाली से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व स्थानीय स्तर पर मोहनलालगंज लोकसभा के सासंद कौशल किशोर ने 73 सड़को का शिलान्यास किया। लोकसभा क्षेत्र की चारो विधानसभाओ में 5 नवीन सङको के साथ 68सङको का नवीनीकरण होगा।

भाजपा सासंद कौशल किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा अच्छी सड़के विकास की मूलभूत सुविधाएं होती है। बिना अच्छी सड़कों के विकास सम्भव नही है।केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी के विकास के लिए कटिवद्ध है। क्षेत्र का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी सरकारी योजना के लाभ से वंचित रह गया है। तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभ दिलाया जायेगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता(खन्ड दो)देवेन्द्र सिहं,सहायक अभियन्ता एके गुप्ता,आरके वर्मा,आरके मौर्या सहित काफी सख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगराम-गंगागंज जर्जर मार्ग की बनवाये जाने की माँग…

शिलान्यास कार्यक्रम में आये नगराम मन्डल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बीते एक साल से अधिक समय से बेहद जर्जर नगराम-गंगागंज सङक मार्ग का नवीनीकरण सूची में नाम ना होने पर हगांमा करते कहा सैकङो गाँवो सहित सुल्तानपुर व रायबरेली राजमार्गो को जोङने वाले मुख्य मार्ग को प्रमुखता से बनवाये जाने की माँग की।सासंद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सङक योजना के अन्तर्गत जल्द ही नगराम-गंगागंज मार्ग को बनवाये जाने की बात कहकर पल्ला झाङ लिया।जिसको लेकर कार्यकर्ता नाराज दिखे।

सङक नही तो वोट नही,सासंद का करेगे विरोध….

मोहनलालगंज विकासखंड के उतरावा के मजरा सैदापुर के दर्जनो ग्रामीण शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे तो नवीन सङको की सूची में गाँव को जोङने वाले 500मीटर के करीब कच्ची सङक को पक्का बनाने के लिये नवीन सङको‌ की सूची में नाम ना देख भङक गये।सैदापुर के राजेन्द्र मिश्र,बासु मिश्र,अमित,भगवती प्रसाद सहित दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कई बार सांसद को पत्र लिखकर सङक बनवाये जाने की माँग की आश्वासन भी मिला लेकिन अब तक सङक नही बनी जिसको लेकर ग्रामीणो ने फैसला किया है सङक नही तो वोट नही बैनर लगाकर सभी ग्रामीण सासंद का चुनाव में विरोध करेगे‌।वही सैदापुर गाँव बीते बीस सालो से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है जिसके चलते सङक,नाली सहित मूलभूत सुविधाओ से वंचित भी है।

सपा विधायक का आरोप “सपा सरकार में बनी सङको का बीजेपी सांसद ने किया शिलान्यास”

मोहनलालगंज में सासंद कौशल किशोर ने भले ही चुनाव के ठीक पहले 73सङको का शिलान्यास कर चुनावी बिगुल फुकने की कोशिश की हो। वही सपा विधायक अम्ब्रीश पुष्कर ने कहा केवल एक 400मीटर की रज्जाकपुर में बनने वाली सङक को छोङकर बाकी दो दर्जन सङको का निर्माण पूर्ववर्ती सपा सरकार करा चुकी है जिन्हे नवीनीकरण का शिलान्यास तथा शिलापट लगाकर जनता को बरगलाने की कोशिश सासंद द्वारा की जा रही है।लेकिन जनता भाजपा सांसद के झासे में आने वाली नही है। भाजपा सरकार राम नाम जपना पराया काम अपना का फार्मूले से भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव फतेह करना चाहती है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *