पुलिस ने चलाया अवैध शराब के विरुद्ध अभियान,एक पुरुष सहित तीन महिलाएं गिरफ्तार,दो सौ०लीटर शराब बरामद

 

राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

मोहनलालगंज लखनऊ। मोहनलाल गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला रखा है । सोमवार की सुबह इन्द्रजीतखेड़ा में छापेमारी के दौरान एक पुरुष समेत तीन महिलाओं को 200 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।  लेकिन शराब का गढ़ कहे जाने वाले इन्द्रजीतखेड़ा गांव में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की नकेल आज भी फेल होती नजर आ रही है  । जबकि आये दिन छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा रही है जिसे मोहनलालगंज  पुलिस अपना गुडवर्क समझ रही है ।

सोमवार की सुबह मोहनलालगंज कोतवाल गऊदीन शुक्ला व उनकी टीम  ने इन्द्रजीतखेड़ा गांव में छापेमारी कर शमशेर , राखी, विमला व चांदनी को 200 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।

 

पुलिस के लिए चुनौती है इन्द्रजीतखेड़ा गांव———–

 

माहमोहनलालगंज का इकलौता गांव इन्द्रजीतखेड़ा जो अवैध शराब का गढ़ कहा जाता है । यहाँ अवैध शराब की धधकती भठ्ठियों को  बंद करा पाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है ।  सूत्रों की माने तो क्षेत्र में कई गांवों के लिए अवैध शराब इसी गांव से सप्लाई की जाती है । अब तक  मुखबिरों की सूचना पर भारी मात्रा में  पुलिस ने लहन ,उपकरण और जहरीली शराब के साथ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है । लेकिन जहरीली शराब का कारोबार इस गांव से हटाना पुलिस के लिए आज भी चुनौती बनी है । जबकि इसी जहरीली शराब से अब तक दर्जनो लोगो की मौत भी चुकी है । पुलिस की छापेमारी में ऐसी कोई छपेमारी नही है जिसमे पुलिस खाली हाथ वापस आई  हो । सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है धंधे में  लोगो का पुलिस के प्रति डर है या स्नेह ।

 

गांव के छोटे बच्चे भी जुड़े है इस अवैध कारोबार में ——————

 

सूत्रों की माने तो इन्द्रजीतखेड़ा में घरों के बड़े लोग तो कारोबार में लिप्त ही है साथ मे  उनके बच्चे भी इसमें अपने बचपन को खो रहे है । पुलिस की छपेमारी के दौरान बड़े तो भाग जाते है मौके पर बच्चे ही मिलते है ।

 

इनका तो पैतृक धंधा है ———————–

गांव के ही कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति ने बताया कि शराब बनाना हमारा पैतृक धंधा है । इसमें कम लगता और मुनाफा अधिक है इसलिए इसे हम छोड नही पाते है ।

 

धंधे में लिप्त लोगो ने शराब न् बनाने के लिए पुलिस के सामने सामूहिक शपथ भी ली थीं ——-

 

पूर्व कोतवाल धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने इन्द्रजीतखेड़ा पर कुछ माह पहले बेहद सख्ती की जिस पर अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगो ने बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस के सामने शराब न् बनाने की शपथ ली थी ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *