सोलर शॉप खोलकर समूह की महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

 

अमित गुप्ता की रिपोर्ट

दुद्धी सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धि के तहत क्षेत्र की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्म निर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में महिलाओं द्वारा संचालित कुल 6 सोलर शॉप का उद्घाटन आज  किया गया। ग्रामीण महिलाओं को सौर उद्यमी बनाने की अहम पहल आई आई टी मुम्बई के द्वारा की गयी है। गुरुवार दिनांक 3 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आईआईटी मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की 70 लाख सौर ऊर्जा लैंप परियोजना के अंतर्गत सोनभद्र जिले के विकासखंड दुद्धी में समूह की महिलाओं द्वारा संचालित कुल 6 सोलर शॉप गुरुवार को खोली गयी। इसका उद्घाटन डॉ प्रदीप कुमार सिंह उप-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कर कमलो के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर नारियल भी फोड़कर गतिविधि को आरंभ किया। ग्राम खजुरी के अंजलि सोलर एस-मार्ट शॉप का उद्घाटन किया गया। इस योजना से गाँव की बहु बेटियों एवं गाँव का विकास समूह की महिलाओ के द्वारा हो सकेगा। अब हर गाँव में मिलेंगे सोलर चालित उपकरण और सोलर उत्पादों की दुकान भी महिलाओं की द्वारा खोली जायेगी। “इस परियोजना का हमारे जिले में होना अत्यंत सौभाग्य की बात है और विशेष तौर पर देश की सबसे अग्रणी तकनिकी संस्थान आई आई टी बॉम्बे का सहयोग होना ही, एक सराहनीय बात है। इस कदम से हमारे क्षेत्र की महिलाओं में स्वावलंबन एवं उद्यमिता में बढ़ोतरी होगी और वे ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी होंगी, बल्कि अपने-अपने गावों के विकास में भी भागीदार होंगी।” जिले में चल रही 70 लाख सौर ऊर्जा लैंप योजना के लिए सोनभद्र के जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह का भी सहयोग मिलता रहा है।

आईआईटी मुम्बई के तरफ से ट्रेनर  विमलेन्दु पाण्डेय ने बताया कि इस योजना के संचालन के लिए शैलेन्द्र द्विवेदी को परियोजना प्रबंधक एवं श्रीकांत सिंह को क्लस्टर इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आईआईटी बॉम्बे के सोल्स इनिशिएटिव के प्रमुख इन्वेस्टिगेटर, प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी के अनुसार आने वाले दिनों में हम इस प्रकार की 340 सोलर शॉप्स देश के कई और हिस्सों में खोलेंगें। आईआईटी मुम्बई एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से अब तक कुल 300 से अधिक महिलाओं को  उद्यमी बनाने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है। इस सोलर शॉप में सोलर ऊर्जा चालित होम लाइटिंग सिस्टम ,मोबाईल चार्जर, पंखा, बल्ब, टीबी प्रोडक्ट आदि की बिक्री की जायेंगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी ने कहा कि “इस कार्यक्रम के अंतर्गत 8 सोलर शॉप विकासखंड दुद्धि की स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा खोली जाएँगी। आज मात्र 6 सोलर शॉप का उद्घाटन किया गया है जिसमें (1) मानमती -बिडर ,(2) पिंकी-गुलाल झरिया, (3) दुर्गा-महुली,(4) खुशबु -दिघुल,(5) खुशी -बघाडू,(6) अंजलि देवी -खजुरी शामिल है।शेष 2 शॉप का उद्घाटन बाद में जल्दी ही किया जाएगा।

आईआईटी के प्रोफ़ेसर श्री चेतन सिंह सोलंकी का मानना है कि नारी को शिक्षित किया जाये तो केवल उनका परिवार ही नहीं देश भी आगे बढता है । योजना के प्रथम चरण में असेंबली एवं डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य को अंजाम देकर इन महिलाओ ने यह सिद्ध कर दिखाया की तकनिकी क्षेत्र एवं उध्मिता में महिलाये भी गुणवक्ता से कार्य कर सकती हैं। इस परियोजना से सोलर उत्पादों की दुकान गाँव की बहु बेटियां भी खोलेंगी और अपने गाँव का विकास समूह की महिलाओ के हाथ में होगा । साथ ही अब हर गाँव में सोलर चालित उपकरण मिलेंगे और उनकी मरम्मत का काम भी हो पायेगा। आज यह गर्व की बात है की ग्रामीण महिलाये भी उद्योग जगत में आगे कदम रख रही है । इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल महिलाओ का आत्मविश्वास बढेगा बल्कि उन्हें समाज में एक नयी पहचान भी मिलेगी। आने वाले दिनों में हमारे गाँव अब अँधेरे से दूर रहेंगे एवं विकास की राह पर महिलाओ का योगदान सराहा जायेगा, ऐसा  विश्वास है।उद्घाटन के मौके पर उप मुख्य  पशुचिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप सिंह, बीएपी जय कुमार जोशी,आईआईटी मुम्बई के तरफ से विमलेंदु पांडेय,एडीओ आईएसबी विजय कुमार, एडीओ कृषि  सुरेश सेंटर इंचार्ज नजरानी,फील्ड ऑफिसर विजय कुमार, पीआरपी जितेन्द्र कुमार, सीताराम कुमार,एलएच पीआरपी उपेन्द्र कुमार, फील्ड सुपरवाइजर महेश कुमार, ग्रामप्रधान दीपा रानी,अंजली देवी आदि उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *