झांसी में पुरानी रंजिश के चलते शख्स की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट :

झाँसी : बुन्देलखण्ड के झाँसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक पचास वर्षीय शख्स की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक र्ट्रेक्टर से स्कूटी में टक्कर लग गई टक्कर लगने के बाद हुए विवाद के चलते शिवगंज में एक 50 वर्षीय शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई है, जिसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद्र,एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।


मंगलवार की देर शाम करीव 8 बजे मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले मोहल्ला परवारीपुरा निवासी विजय यादव पुत्र मठु (50) की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी, जिसका शव पुलिस को मोहल्ला शिवगंज में जगन पाल के घर मे लहू लुहान अवस्था मे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक के पुत्र करन व भाई पप्पू ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता की स्कूटी में कुछ दिन पूर्व जगन पाल के ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी थी। जिसकी क्षति पूर्ति देने की बात उसके पिता द्वारा की गई। तथा मंगलवार की देर शाम उसके पिता विजय यादव को जगन पाल ने अपने घर बुलाया। जहाँ पर पहले से ही षड्यंत्र किये बैठे जगन पुत्र किशन, मोतीलाल पुत्र किशन, भज्जू पुत्र किशन निवाशी मोहल्ला शिवगंज, ब्रजेंद्र पुत्र राजाराम , देवेंद्र, निवासी पुरानी बेलाई, विनोद पुत्र हरिराम बहरे द्वारा एक राय होकर कुल्हाड़ी एवम हसियो से गर्दन पर बार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के विरुद्ध धारा 147,148,149,302,34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *