काकोरी काण्ड़ के शहीदों की स्मृति में जरुरतमन्दों को नि:शुल्क बांटी गई लाखों की सामाग्रियां

शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा 34 वर्ष से शहीदों को याद करने का अनूठा अंदाज

संतोष यादव

सुलतानपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी काकोरी मेले का आयोजन शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा सुलतानपुर में किया गया। शहीदों के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। काकोरी कांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमन्दों की मदद को सैकड़ो हाथ आगे बढ़े। यह ऐतिहासिक दिन निर्बलों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में जरुरत मंद लोगो को न सिर्फ रजाई कंबल दिए गए बल्कि बेटियों को साइकिल, मजदूरों को ठेला, रिक्शा, महिलाओं को सिलाई मशीन देकर रोजगार से जोड़ने की अनोखी पहल भी हुई। यह सिलसिला पिछले 34 सालों से चला आ रहा है। इस बार भी मेले में 500 गरीब व निर्बल व्यक्तियों को रजाई/कम्बल, 28 बालक,बालिकाओं को साईकिल, 14 महिलाओं को सिलाई मशीन, 13 मजदूरों को ट्राली रिक्शा, 6 ठेला, 2 मजदूरों को रिक्शा, 2 दिब्यागों को ट्राई साइकिल आदि सामाग्रियों का वितरण किया गया।

गौरतलब है कि प्रति वर्ष इस दिन मेले में सुबह से ही जिले के सुदूर अंचलों से लोगो का आना शुरू होता है। जहाँ पात्रो का मिलान कर समिति से जुड़े लोग पर्चियां देकर ससम्मान उन्हें मंच पर बिठाते है।फिर मंचस्थ अतिथियों व जिले की बिभिन्न शख्सियतों द्वारा शहीदों की याद में सम्बोधन बाद जनसहयोग द्वारा साल भर से एकत्रित की गई समाग्री निःशुल्क देकर उनसे भी समाज के लिए कुछ करने की अपेक्षा के साथ कार्यक्रम का पटाक्षेप होता है।

इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली के निदेशक एवं पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर शम्भूनाथ सिंह ने कहा कि शहीदों के बहाने उनकी याद में होने  वाला यह नेक कार्य सराहनीय है। जनसहयोग से होने वाला एक बड़ा कार्य है। आज तो कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने का ठेका भी लिया जाने लगा है। लेकिन यह जुनूनी लोगो का जुनून कार्यक्रम है,जिसे देखकर ही लगता है। निर्बलों की सहायता कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद कर रहे है। ऐसे कार्यक्रम औरों को भी प्रेरणा देते है। श्री सिंह ने कहा कि दुनिया के कई देशों में घूमा लेकिन यहाँ आने की खुशी अलग है। उसे शब्दों में नही बयां कर सकता हूं।

रुहेलखंड एवं आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व शहीद स्मारक सेवा समिति के संरक्षक प्रो0 मुजम्मिल ने कहा कि जनसहयोग से किया जा रहा यह कार्य बेमिसाल है जिसकी कोई मिसाल नही है। आज जो कार्य सरकारी स्तर पर होने चाहिए वह कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं सरकार कम खोल रही है। ज्यादा निजी सेक्टर क्षेत्र में खोले जा रहे। दिल्ली से आये वरिष्ठ टीवी पत्रकार अभिसार शर्मा ने कहा कि देश मुश्किल एवं चुनौती पूर्ण दौर से गुजर रहा है। इस हालात में युवाओं एवं शहीदों के बीच बुजुर्गों को सेतु की भूमिका में आने की जरूरत है। आज युवाओं के पास जो जानकारी है, वह उसे सोशल मीडिया से मिल रही है। जबकि बुजुर्गों के पास जो जानकारी है वह किताबों से ज्ञानर्जित है। अभिसार ने शहीद भगत सिंह के कहे गए कुछ शब्दों को कोट करते हुए कहा कि गांधी एवं उनको गलत ढंग से पेश किया गया। आज मीडिया एवं सोशल मीडिया दोनों युवाओं को भ्रमित कर रहे है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो का विस्तार से जिक्र करते हुए समिति के अध्यक्ष करतार केशव यादव के जज्बे को सराहाते हुए कहा कि इस तरह का कार्य दिल,जज्बे,जुनून से होता है। करतार भैया का जन्म सुलतानपुर में मदर टेरेसा के रूप में हुआ है। हमने सेवा का ककहरा उन्ही से ही सीखा है। डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ राजेश सिंह ने समिति को यथासंभव सहयोग देने की बात कहते हुए कहा कि शहीदों को इससे सच्ची श्रद्धांजलि और नही दी जा सकती है। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 राजेन्द्र कपूर,सीएमओ डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी,डॉ0 ए0के0 सिंह, भारत भारती के संस्थापक सुंदरलाल टंडन,जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह,डॉ0 जेपी सिंह,डॉ0 सुधाकर सिंह, प्रो0 धर्मपाल सिंह, माबूद अहमद आदि ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ0 नीरव पांडेय, समिति से जुड़े चंद्र प्रकाश यादव, प्रदीप त्रिपाठी,अम्बिका पांडेय, सरदार टीटू, महाबीर गुप्ता,महेंद्र श्रीवास्तव, लालजी वर्मा,बंशराज रावत,गंगा प्रसाद यादव,केशव यादव,बृजेश यादव,भूपेन्द्र यादव , योगेश यादव आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति एवं समिति के संरक्षक प्रो0 मुजम्मिल एव

About Hindustan Headlines

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *