केवटाही अंधे मोड़ पर हो रहे हादसे,प्रशासन बेखबर

 

 

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने की ब्रेकर बनवाने व बोर्ड लगाने की मांग

 

 

भदोही सीतामढ़ी। घटनाओं से ना ही लोग सबक लेकर गति पर नियंत्रण कर रहे हैं ना ही लोकनिर्माण विभाग और जिला प्रशासन ऐहतिहात के तौर पर कोई कदम उठा रहा है। जंगीगंज – सीतामढ़ी मार्ग पर स्थित नेवाजीपुर तिराहा व मोढ़ तथा केवटाही मोढ़ डेंजर जोन बनता जा रहा है। आये दिन इन स्थानों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके कभी पैदल जा रहे लोग तो कभी वाहन सवार व्यक्ति शिकार हो रहे हैं। दुर्घटना केंद्र बनते जा रहे खासकर केवटाही मोढ़ पर लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर ब्रेकर बनाने व सांकेतिक बोर्ड आदि लगाने की जरूरत है। साथ ही लोगों को भी चाहिए कि वह ऐसे अंधे मोढ़ व आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों की गति कम रखें। क्योंकि इस मार्ग पर स्थित मोढ़ गुजरने वाले राहगीरों के लिए काल बन गये हैं। ग्राम प्रधान केवटाही सूर्यनारायण पाण्डेय सहित ग्रामीण पंचानन बिन्द जंगबहादुर बिन्द मनीजर सिंह श्यामनारायण सिंह पंचूलाल प्रधान श्रवण दुबे नारायण बिन्द राजमणि यादव रामू सिंह जीतनारायण पाण्डेय आदि ने केवटाही स्थित अंधे मोढ़ पर गति अवरोधक बनवाने व सांकेतिक बोर्ड लगवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

 

 

बॉक्स———————

 

ये हैं सीतामढ़ी मार्ग पर एक्सीडेंटल जोन—  सीतामढ़ी तिराहा, मठहां चौराहा, केवटाही मोढ़, मझगवां मोढ़, नेवाजीपुर तिराहा व मोढ़।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *