यूपी : बदमाशों ने डकैती के बाद महिला को किया अगवा, फायरिंग में 5 घायल

बहराइच : यूपी में शासन-प्रशासन की तरफ से कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं, बावजूद इसके अब भी अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और समय-समय पर अपने बेख़ौफ़ होने का उदाहरण पेश कर पुलिस के सामने चुनौती भी पेश कर रहे हैं। मामला जनपद बहराइच का है, जहाँ डकैतों का ताण्डव देखने को मिला है। यहाँ डकैतों ने एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद उस घर से महिला को अगवा कर अपने साथ ले गए। वहीँ फायरिंग में 5 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।



शुक्रवार की रात मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा चकैया निवासी राम मिलन (35) ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे के बाद सशस्त्र आठ डकैत आ धमके। डकैतों ने पहले घर का मुख्य दरवाजा खटखटाया। जब घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाश दीवार फांदकर घर के आंगन में घुस आए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर मारा पीटा।

डकैतों ने असलहों के बल पर नकदी व जेवरात समेत 50 हजार से अधिक की लूटपाट की। फिर राममिलन की पत्नी आशा देवी को अगवा कर ले जाने लगे तो राममिलन समेत पांचों भाइयों ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से राम मिलन और उनके भाई छोट्टन्ने यादव (40), सोहनलाल (30), अनिल यादव (25) और जवाहर यादव (28) घायल हुए हैं। वहीं, बदमाश आशा को लेकर भाग निकले।



सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ ने कहा कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपहृत महिला को खोज निकालेंगे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *