रिंग रोड़ फेज 2के मुआवजा एंव पुर्नवास को लेकर किसानो ने किया महा पंचायत

 

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 

वाराणसी सेवापुरी-जंसा थाना क्षेत्र के सजोई पंचायत भवन मैदान में रविवार को  सुबह 9 बजे रिंग रोड फेज 2 से प्रभावित किसानों की किसान पंचायत किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना” की अध्यक्षता में किसान महा  पंचायत हुई। जिसके मुख्य अतिथि किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री अविनाश काकड़े तथा संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद प्रेषित सुनील सिंह एवं स्वागत भाषण रविन्द्र वर्मा ने किया ।

पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के प्रावधान के तहत जब तक सरकार सर्किल रेट का चारगुना मुआवजा एवं पुनर्वास की कानून के तहत व्यवस्था नहीं देगी तब तक एक इंच जमीन नहीं देंगें किसान न ही सहमति पत्र भरेंगें।सरकार अगर जबरदस्ती अधिग्रहण की योजना बनायी तो देंगें मुंहतोड़ जबाब

मुख्य अतिथि किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश काकड़े ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रिंग रोड की जमीन को धारा -3(ई) राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की नोटिस देना किसानों के हक अधिकार पर डाका डालना है ।जिसका मुंहतोड़ जबाब किसानों को संगठित कर दिया जायेगा।भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुये श्री काकड़े ने कहा कि किसानों के व्यापक हितों हेतु भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास कानून 2013 को नजरअन्दाज कर  1956 के कानून की नोटिस पकड़ा कर अधिग्रहण की योजना बनाना पूर्णतया गैरकानूनी एवं अनैतिक है जिसका जवाब सड़क से सदन तक संघर्ष कर दिया जायेगा ।

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्वेता राय ने कहा कि विकास के नाम पर किसानों का शोषण कर किसानों के साथ छलावा कर रही है भाजपा सरकार। तथा उन्होंने कहा कि 24 मई को राजातालाब तहसील का घेराव कर आर-पार की लड़ाई का विगूल फूँका जायेगा अगर किसानों की माँग को एक सप्ताह में माँग ली गयी तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मोदी-योगी सरकार का स्वागत करेंगें किसान प्रेमी अन्यथा इस किसान विरोधी केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार का ईंट से ईंट बजाने का कार्य किया जायेगा । पूर्व जिलाअध्यक्ष अपना दल राजेश पटेल ने कहा कि सत्ता के मद में चूर नरेन्द्र मोदी को अहंकार छोड़ अन्नदाता के साथ न्याय करना चाहिए ।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा गोपाल यादव ने कहा कि सरकार चुनाव में वादा कर आज किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है।

भारतीय समाज पार्टी के जिला महासचिव बब्लू राजभर एवं त्रिलोकी राजभर ने कहा कि अन्नदाता किसानों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा।

पंचायत में प्रमुख रूप से विनय शंकर राय मुन्ना श्वेता राय गगन प्रकाश यादव गोपाल यादव सुनील सिंह पूर्व अपना दल जिला अध्यक्ष राजेश पटेल पवन पाण्डेय, मो. शकील, सुनील मौर्या, विरेन्द्र उपाध्याय, पवन सिंह “प्रेम”, डा.जे आर पाण्डेय, काशीनाथ राय, विपीन यादव , मेवा पटेल, प्रेम चन्द गुप्ता, सुरेन्द्र डाक्टर, विजय गुप्ता सहित इत्यादि लोगों ने विचार व्यक्त किया ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *