सोनभद्र : झोपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ खाक

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : बीजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम में स्थित हनुमान मंदिर के पीछे पहाड़ी पर बने पानी की टंकी के पास शुक्रवार की दोपहर में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से एकाएक लगी आग से उसमे रखे गृहस्थी के सारे सामान कुछ ही देर में जलकर खाक हो गए। झोपड़ी में जिस वक्त आग लगी उस वक्त गृह स्वामी दयाशंकर उर्फ मोछू रोजाना की भांति अपने कार्य पर दैनिक मजदूरी करने एन टी पी सी रिहन्द परियोजना में गया हुआ था और उसकी पत्नी जंगल में जलावनी लकड़ी लेने गई हुई थी आस पास के लोगों ने जैसे ही झोपड़ी के अंदर से आग की लपटे उठते हुए देखा वैसे ही आग बुझाने का प्रयास करते हुए बीजपुर थाने की 100 नम्बर की पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाते ही उस क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात 100 नम्बर की पुलिस बिना एक पल गवाएँ घटना स्थल पर पहुँच कर तुरंत एन टी पी सी की रिहन्द परियोजना की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा को आग लगने की जानकारी मोबाईल फोन के जरिए देकर आस पास के लोगो की मदद से आग बुझाने के कार्य में जुट गए सूचना पाकर अग्निशमन शाखा की आग बुझाने वाली दमकल वाहन घटना स्थल के पास पहुँचने का प्रयास तो किया लेकिन रास्ता सकरा होने की वजह से वहाँ तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो पाई। हलाकि तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया तथा आस पास के और घरों में आग लगने से बचा गया गया लेकिन जिस झोपड़ी में आग लगी थी उसमें रखे हुए सारे सामान अग्नि माता के भेंट चढ़ गए थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *