दो माह पहले निगोहा के रस्तोगी पैलेस में हुई लाखो की चोरी का खुलासा

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : निगोहां पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से दो माह पहले निगोहां कस्बे के रस्तोगी पैलेश व मोहनलालगंज अरिहन्त पेट्रोल पम्प पर हुई चोरी के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन व नगदी बरामद किया। वही चोरी में शामिल पांच आरोपी जेल में है।

एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने खुलासा करते हुए बताया कि एक सितंबर की बीती रात बदमाशों ने धावा बोलकर निगोहां कस्बे में स्थित रस्तोगी पैलेस में चैनल का ताला व शटर काटकर दुकान में रखे हुए 25 मोबाइल फोन, लगभग आधा दर्जन एलईडी टीवी , 6 लैपटॉप सहित लगभग 10 लाख की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री उठा ले गए थे। चोरी को सर्विलांस सेल की मदद से गुरुवार देर रात कलंदर खेड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचकर एक अभियुक्त को पकड़ा गया। जिसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन व 6200 रुपए बरामद किए गए।

पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम श्रीकांत शुक्ला व पता अलीनगर सुनहरा थाना कृष्णानगर बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि सितंबर माह में अपने साथी सुमेल अहमद रिजवी निवासी कटरा थाना सहादत गंज लखनऊ व वैभव सचान अलीनगर सुनहरा थाना कृष्णा नगर, दीपक कश्यप थाना काकोरी के मलहा गांव सरोजनी नगर के शिवा, व अर्जुन मानक नगर थाना कृष्णा नगर के सहयोग से निगोहां कस्बे में स्थित रस्तोगी पैलेस की दुकान में चैनल का ताला तोड़कर मोबाइल फोन लैपटॉप एल ईडी आदि चुरा ले गया था। अन्य सामान मेरे साथी सुमेल रिजवी ने अपने पास रख लिया था।

इसके अलावा माह अगस्त के महीने में मोहनलालगंज स्थित अरिहंत फ्यूल पेट्रोल पंप पर लॉकर का ताला तोड़कर चोरी किया गया था जिसमें बरामद पैसे सब लोग आपस में बांट लिए थे। मेरे उपरोक्त पांचों साथी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ से डकैती के अभियोग में गिरफ्तार हो कर वर्तमान में जिला कारागार गोसाईगंज लखनऊ में बन्द है। वह लोग काफी समय से चोरी और डकैती में समिलित है। पकड़े गए आरोपित को शुक्रवार जेल भेज दिया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *