अवैध बालू खनन ओवरलोडिंग से संबंधित की जा रही कार्रवाई यों का दैनिक रूप से प्रतिवेदित करें माइनिंग ऑफिसर-जिला पदाधिकारी कटिहार 22 दिसंबर 2017

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट :

अवैध बालू खनन ओवरलोडिंग से संबंधित की जा रही कार्रवाई यों का दैनिक रूप से प्रतिवेदित करें माइनिंग ऑफिसर-जिला पदाधिकारी
कटिहार 22 दिसंबर 2017
समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार राज्य लघु खनिज नियमावली के अंतर्गत जिले में खनन विभाग के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने की।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने निदेश देते हुए कहा कि सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक पुराने नियमों के आलोक में अवैध बालू खनन, ओवरलोडिंग के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी एवं अन्य संबंधित कार्यवाहियों का दैनिक प्रतिवेदन जिला को भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार तत्काल पुरानी नीति के आलोक में ही कार्यवाही की जानी है।
उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खेत के बालू निष्कासन एवं मनरेगा से मिट्टी कटाई से संबंधित विभागीय मार्गनिर्देश को प्राप्त करते हुए उक्त आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न इलाकों में चल रहे ऑटो रिक्शा एवं स्थानीय पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा आम नागरिकों से लिए जा रहे भाड़ा/
किराया के संबंध में समुचित कार्रवाई करने हेतु नगर क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे। इस संबंध में सरकार के निहित प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से मनमानीपूर्ण ढंग से भाड़ा वसूल नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने की जरूरत है।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, डी आर डी ए के निदेशक, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, सिंचाई प्रमंडल सहित अन्य तकनीकी विभागों के अभियंतागण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *