चकिया चन्दौली स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पर हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुयी । जिसमे रामनवमी के पर्व को देखते हुए शांति ब्यवस्था, आचार संहिता का पालन करते हुए शस्त्र का प्रयोग न करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से श्री राम नवमी मनाने का संकल्प लिया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सारांश केशरी ने कहा कि श्री राम नवमी का पर्व हिन्दुओ के लिए बहुत बड़ा पर्व है । हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार नव वर्ष का आगाज भी होता है । इस बार आचार संहिता को देखते हुए कोई भी शस्त्र का प्रयोग नही करेगा । जिसमे नगर उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल जी ने कहा कि शांति पूर्ण से शोभा यात्रा निकाली जायेगी । ताकि किसी को परेशानी न हो । सभी कार्यकर्ता मर्यादा का ख्याल रखेगे ।
बैठक में विजय वर्मा , सरदार जीत सिंह , शुभम मोदनवाल , बिनय मद्देशिया , धवन , आदित्य सिंह , चंदन मोदनवाल , प्रियांशु , सावन गुप्ता , सुनील यादव , अनूप कश्यप , दीपक चौहान , मनोज चौहान , मनीष विष्वकर्मा , समीर , उमेश , हिमांशु , रविकांत ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।