मध्य-प्रदेश चुनाव- 2018 : छतरपुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस की ली जमकर खबर

नई दिल्ली : मध्य-प्रदेश में सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी बीजेपी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटी है। वही कांग्रेस की तरफ से सत्ता विरोधी लहर को हवा देते हुए बीजेपी को इस बार सत्ता से बेदखल करनी की रणनीतियों के तहत काम हो रहा है। वहीँ आज पीएम मोदी ने छतरपुर में जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर एक बार फिर जमकर हमला बोला।



जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास करना राजा महाराजाओं के बस की बात नहीं है। ये काम सिर्फ शिवराज और बीजेपी सरकार कर सकती। छतरपुर में पानी की समस्या को दूर करने का काम शिवराज सरकार ने करके दिखाया है, जबकि कुछ लोगों ने यहां के तालाबों पर कब्जे कर रखे थे।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार चार पीढ़ी का हिसाब देने के तैयार नहीं है और न ही इसकी चर्चा करने को तैयार है। चाय वाले की चार साल की सरकार पर चर्चा से भाग रही है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। मोदी पर हमला करने से बजाय मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं। जिस मां को राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता, उस मां को राजनीति में घसीटकर लाए। कांग्रेस के लोग मोदी से मुकाबला करने की आप में हिम्मत नहीं है।



पीएम ने कहा कि मामा शिवराज को गाली दे रहे हो, इसका जवाब यहां के भांजा और भांजियां देगी। उन्होंने कहा कि मामा शिवराज के बजाय अगर अच्छा होता कि मामा एंडरसन और मामा कायत्रोची को भी याद कर लेते। भोपाल गैस कांड के आरोपी मामा एंडरसन को भगाने का काम राजा के पिता की सरकार ने किया था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *