पूर्वांचल राज्य के लिए जल सत्याग्रह 24 को

चन्दौली  लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही फिर अलग पूर्वांचल राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। अलग पूर्वांचल राज्य और राज्य पुनर्गठन आयोग गठित करने की मांग के समर्थन में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ताराजीवनपुर बाजार में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 24 मार्च को अलीनगर चकिया तिराहे के समीप मानसरोवर तालाब में एक दिवसीय जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया। जल सत्याग्रह के बाद सभी दलों के प्रमुख संस्थापकों व अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में पूर्वांचल को राज्य का दर्जा देने मुद्दे को शामिल करने के लिए पत्र भेजा जाएगा। जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने बैठक में सभी दलों को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्वांचल की दुर्दशा, गरीबी, बेकारी और नौजवानों के पलायन को रोकने के लिये कुछ नहीं किया है।

श्री पूर्वांचली ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही। प्रदेश और केंद्र व राज्य की सत्ता पहुँचने का रास्ता भी पूर्वांचल से होकर गुजरता है लेकिन यहां के नेताओं ने लोगों को छलने का काम किया है और अलग राज्य का सिर्फ सगुफ़ा छोड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है पूर्वांचल की व्यथा के गीत भी नेता अपने चुनावी भाषणों में गायेंगे, मगर पूर्वांचल को राज्य बनाने की बात नहीं करेंगे। श्री पूर्वांचली ने यहां के पूर्वांचल के जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्वांचल के 28 जिलों के लोगों की पीड़ को किसी भी दल का नेता अभी तक समझने की कोशिश नहीं की है। बैठक में अलग पूर्वांचल राज्य के लिये यहां के लोगों से आजादी की दूसरी लड़ई लड़ने का आह्वान किया गया। बैठक में जनमोर्चा के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र कौशिक, महिला मोर्चा प्रभारी सीमा सिंह, राम कुमार भारती, राजेश नारायण सिंह, डीएस खरवार, शिव सखा, भइया लाल, रमाशंकर तिवारी, मुहम्मद अलीम, राम आशीष यादव, उदय कुमार राय, पिंटू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


 

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *