प्रियंका और राहुल गांधी के रोड शो के साथ यूपी में कांग्रेस ने किया मिशन-2019 का आगाज़

लखनऊ : लखनऊ में प्रियंका और राहुल गांधी के रोड शो के साथ हीं यूपी में कांग्रेस का मिशन 2019 शुरू हो गया है। प्रियंका और राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रोड शो में शामिल है। रोड शो में हज़ारों की तादाद में लोग शामिल हैं। वहीँ इस रोड शो में जहाँ ‘राफेल’ को उड़ाया जा रहा है, वहीँ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी जमकर गूंज रहे हैं।

प्रियंका और राहुल गांधी का रोड शो शुरू हो चुका हो चुका है। एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोड शो ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। जिसकी वजह से रोड शो काफी धीरे-धीरे चल रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी बस की छत पर खड़े होकर अपना रोड शो शुरू कर लिया। लोगों की भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो एयरपोर्ट मोड़ – शहीद पथ तिराहा – अवध चौराहा- आलमबाग चौराहा – नाथा होटल तिराहा – हुसैनगंज चौराहा – बर्लिंगटन चौराहा – लालबाग तिराहा- हजरतगंज चौराहा – विक्रमादित्य चौराहा होते हुए नेहरू भवन तक होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो के दौरान एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जम के रखना कदम मेरे साथिया’

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *