“राजभर समाज का सम्मान किसी ने किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने किया”

आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :

वाराणसी : राजभर समाज का किसी ने सम्मान किया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी कर किया ।समाज आंख बन्द कर राजनित करना बन्द करें नही तो आप हमेशा सरकार से कटोरा लेकर खैरात मांगते रहोगे विकास समाज के ठेकेदार बन बैठे नेताओ का होगा ।उक्त बाते रविवार को हरिहरपुर (धौरहरा ) गांव में आयोजित प्रधान मंत्री के 19 फरवरी के आगमन के मद्देनजर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण व होमगार्ड्स व सैनिक पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार )अनिल राजभर ने कही ।

उन्होंने कहा कि राजनैतिक चेतना जागने के बाद भी समाज सही दिशा में नही चला ।जिसका परिणाम यह हुआ कि हमारे समाज की महिलाएं व नौजवान बदहाली का दंश झेल रहे ।इसके लिए समाज के चंद ठेकेदार दोषी हैं ।इन नेताओ ने अपनी तो गरीबी दूर कर लिया लेकिन आजादी के 71 वर्ष बाद भी राजभर समाज जस का तस रह गया ।समाज का आह्वान करते हुए कहा कि अब सही समय है कि देश में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी जैसे लोग गरीबों की सोच रखते हैं ।हमारी सरकार ने पहली बार अपने बजट में राभर समाज के लिए अलग व्यवस्था की है । उन्होने कहा कि अभी देश में हमारे सेना के बीर जवानों को सहादत देनी पङी ।लेकिन हमारे देश के प्रधामंत्री ने पाकिस्तान को ललकारने का काम किया ।ऐसे महान भारत माता के सपूत जो गांव से गरीबी हटाने ,सीमाओ की रक्षा करने जैसे मुद्दे पर अग्रणी भूमिका निभा रहा हो ऐसे प्रधान मंत्री के वाराणसी पर राजभर समाज का कोई बच्चा न छूटे ताकि उन्हें भी लगे कि हमारे साथ यह समाज चट्टान की तरह खङा है ।

उन्होंने यह भी समाज को कहा कि यदि प्रधान मंत्री मोदी के रहते राजभर समाज का विकास नही होता तो कभी नही हो सकता ।गाजीपुर की रैली में राजभर समाज की रैली में कोई प्रधान मंत्री पहुंचा तो वे मोदी जी ही पहुंचे ।बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की सैकङो बीगहे जमीन को खाली करने की पहल शुरू हो गई है ।जमीन खाली होते ही वहां संग्रहालय का निर्माण सरकार करायेगी ।उन्होंने 19 को प्रधानमंत्री की रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की ।यहां शहीदो को 2 मिनट का शोक कर श्रध्दांजली भी दी गई । इस मौके पर लालजी राजभर , सुदर्शन सिंह बेटे , पवन चौबे, राजभर, शेखर राजभर , राजेन्द्र राजभर ,सुनील चौबे , डा नन्दलाल, जित्तू सिंह, सनोज भारती , लालचन्द राजभर आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *