Premier Badminton League 2018, FINAL: बेंगलुरू ब्लास्टर्स 4-3 से हरा हैदराबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग चैंपियन बनी, देखिये मैच रिपोर्ट

प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन 3 का फाइनल मुकबला हैदराबाद हंटर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। जहां बेंगलुरू ब्लास्टर्स को कड़े मुकाबले में 4-3 से हरा हैदराबाद हंटर्स पहली बार इस लीग की विजेता बनी। तो आइये जानते है हैदराबाद के गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले का पूरा हाल।
दिन का पहला मुकाबला पुरुषो के डबल्स का था जिसमे बेंगलुरू के माथियास बोए और किम सा रांग की जोड़ी ने हैदराबाद के मार्किस किडो और यो यियोन सेयोंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 15-9, 15-10 से हारा अपनी टीम को पहला अंक दिलाया। इसके बाद हुए पुरुषो के सिंगल मैच में हैदराबाद के ली ह्यून इल ने बेंगलुरू के शुभांकर डे को 15-7, 15-13 से हरा अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। ये हैदराबाद का ट्रम्प मैच था जिसे जीतकर ली ह्यून इल ने अपनी टीम को दो अंक दिलाए। 2-1 से पिछड़ने के बाद विक्टर एक्सेलसन ने हैदराबाद के बी. साईं प्रणीथ को 15-8 और 15-10 से हराते हुए बेंगलुरू की मुकाबले में वापसी कराई। पुरुषों के इस दुसरे सिंगल मुकाबले को जीत विक्टर एक्सेलसन ने बेंगलुरू को इस ट्रम्प मैच के 2 अंक दलाये। हालाँकि 3-2 से आगे चल रही बेंगलुरू ब्लास्टर्स पर कैरोलिना मारिन ने ब्रेक लगा स्कोर 3-3 अंको से बराबरी पर ला दिया। महिलाओँ के इस सिंगल्स मुकाबले में कैरोलिना मारिन ने बेंगलुरू की क्रिस्टी गिलमौर को एकतरफा अंदाज़ में 15-8 और 15-14 से हराया। दिन का आखिरी मुकाबला मिक्स डबल्स का था। जिसमे हैदराबाद की मिक्स डबल्स जोड़ी पिया जेबादियास बर्नाडेथ और सात्विकरंकीराज रेड्डी ने बेंगलुरू की किम सांग और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी को सीधे सेटों में 15-11 और 15-12 से हराया। इस तरह 4-3 के स्कोर के साथ हैदराबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग चैंपियन बनी।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Avinash Singh,2018,2017,youtube,facebook,twitter,PBL 3,Premier Badminton League,Hyderabad Hunters vs Bengaluru Blasters,PBL 3 Final,PBL Final

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *