सुप्रीम कोर्ट में होगी नए जजों की तैनाती : कॉलेजियम की बैठक में 4 नामों पर बनी सहमति

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में जल्द हीं चार नए जजों की तैनाती होने जा रही है। नए जजों की तैनाती को लेकर हुई कॉलेजियम की बैठक में नामों पर सहमति भी बन गई है। सोमवार को हुई बैठक में जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस एम. आर. शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को पदोन्नति देने पर सहमति बन गई।


अब प्रक्रिया के तहत इनका वारंट जारी किया जाएगा। फिर इन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। कॉलेजियम कार्यवाही के जानकारों के मुताबिक, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुभाष रेड्डी, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम. आर. शाह और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय रस्तोगी की पदोन्नति की सिफारिश सर्वसम्मति से गई थी।


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस साल के अंत तक दो जजों की सीटें खाली हो रही हैं। जस्टिस कुरियन जोसेफ अगले महीने नवंबर में और जस्टिस एम. बी. लोकुर दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा जस्टिस ए. के. सीकरी भी अगले साल मार्च में रिटायर हो जाएंगे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 21 हो जाएगी, लेकिन चार नए जजों के आने के बाद ये संख्या फिर से बढ़ जाएगी।


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 31 पद स्वीकृत हैं, लेकिन अभी भी सर्वोच्च न्यायालय में जजों की संख्या कम है। इससे पहले अगस्त महीने में ही सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरण और जस्टिस के. एम. जोसेफ को नियुक्त किया गया था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *