सडक पर बहता प्रदूषित पानी बयां कर रहा स्वच्छता अभियान की कहानी

राजेश पाल की रिपोर्ट :

अमेठी : कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित कटरा चौराहा से लगभग 500मी0दूर तक अरही नाला तक नालियों का प्रदूषित पानी सडक पर बहता हुआ स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। इस दूरी तक बने भारी गडढों में प्रदूषित पानी भरा रहता है जो राहगीरों के लिये बडी समस्या बन गई है। आते जाते लोग इन्ही गड्ढों में गिर कर चोटिल होते रहते है।

कुछ ही दिन पूर्व बनी नालियां टूट चुकने के बाद अब प्रदूषित जल रोड पर बहने लगा है। लोगों का आना जाना मजबूरी हो गया है। लोगों का कथन है कि आखिर कटरा चौराहा के बाद नाली नही है क्या ?वही कुछ लोगो की माने तो नाली अरही नाला तक है किन्तु वह मकान आदि बना दिये जाने से प्रदूषित जल अवरूद्ध हो गया है, जिसके कारण जल सडक से बहता हुआ आने जाने वालेों के लिये मुसीबत बन गया है।

बहरहाल कारण कोई भी हो किन्तु सडक पर बहते हुए प्रदूषित जल का सच सबके सामने है, जिसे नकारा नही जा सकता है। फिर भी इस समस्या के निदान की बात किसी जिम्मेदार की ओर से उठती हुई नही देखी जा रही है। लोग गिरते है और चोट खाकर ,कोसते हुए चल देते है। देखना है कि प्रदूषित जल की यह खुली चुनौती स्वच्छता अभियान कब झेलता रहेगा ?

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *