पति की रिहाई के बदले थानेदार ने महिला से की हमबिस्तर होने की मांग

नई दिल्ली : जहाँ जनता इस बात को लेकर आश्वस्त रहती है कि पुलिस विभाग में तैनात पुलिसकर्मी उनकी जान की रक्षा करेंगे और उनके घरों की बहु-बेटियों की इज्ज़त और आबरू को सुरक्षित रखेंगे, वहीँ खाकी वर्दी धारी अगर अपनी बेशर्मी पर उतर आये और महिलाओं की आबरू का सौदा करने लगे तो फिर आप क्या कहेंगे ? जी हाँ ये मामला राजस्थान का है, जहाँ एक पुलिसकर्मी ने एक महिला से उनकी पति की रिहाई के बदले साथ सोने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के राजीवगांधी नगर के एसएचओ कमलदान चारण ने एक व्यक्ति को एक किलो अफीम के साथ पकड़ा है। उसकी पत्नी जब पति को छुड़ाने एसएचओ के पास पहुंची, तो उसने रिश्वत में दो लाख रुपये मांगे। पत्नी के पास पूरे पैसे नहीं हो पाये, तो एक लाख नकद और बाकी का चेक लेकर एसएचओ ने कहा कैश लाने के बाद आना।

इधर, आरोपी की पत्नी के पास पैसे के इंतजाम नहीं हो पा रहे थे। एसएचओ पैसे मांगने के बहाने व्हाट्सएप पर बात करने लगा। इतना ही नहीं पैसे के बदले एक रात हमबिस्तर होने का भी ऑफर देने लगा। साथ ही उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। महिला लगातार किसी तरह से बचने की कोशिश करने लगी थी।

मंगलवार की शाम एसएचओ ने फोन कर कहा कि आज रात उसकी गश्त है। वह एक लाख का चेक वापस लेकर आ रहा है। रात में महिला के साथ आनंद लेगा और उसके बदले अगले दिन उसके पति को जेल से बाहर निकलवा देगा। महिला अपनी इज्तत पर आंच आते देख एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंची। एसीबी ने एसएचओ के लिए जाल बिछाया।

मंगलवार की रात थानेदार ने जैसे ही महिला के घर में घुसकर कमरा अंदर से बंद किया, एसीबी के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। थानेदार को पकड़कर अधिकारी थाने ले गए, पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *