पुलिस ने शातिर चोर गैंग का किया सनसनीखेज खुलासा, सरगना सहित कई अन्य गिरफ्तार

राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज पुलिस नें मगंलवार की देर रात सरगना सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सिसेंडी कस्बे में 40 दिन पहले विनोद एण्ड हिमाशु ज्वैलर्स के यहाँ हुयी चोरी का खुलासा करते हुये चोरी हुये सोने -चाँदी के जेवरात बरामद किया। पकङे गये चोरो के पास चोरी करने में प्रयुक्त की जाने वाली कार व एक बाइक सहित दो अवैध तमंचे व चार जिन्दा कारतूस बरामद हुये है। पकङे गए चोर आस-पास के जिलो में लग्जरी कारो से काफी दिनो से सुअर चोरी करने का भी काम करते थे।पुलिस ने पकङे गये आरोपियों के विरूद्व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर बुद्ववार को जेल भेज दिया है।

इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया कि बीते मगंलवार की देर रात सब इस्पेक्टंर मुन्नालाल,बलबीर सिहं,जय सिहं सहित सिपाही भूपेश विक्रम सिहं ,अश्वनी दीक्षित,अमरनाथ यादव के साथ वाहनो की चेकिगं कर रहे थे तभी मुखबिर ने मोहनलालगंज में एक चादर फैक्ट्री के स्टोर के पीछे कब्रिस्तान की बाउन्ड्री के अन्दर चार शातिर चोरो द्वारा चोरी की घटना को अजांम देने की योजना बनाये जाने की सूचना मुखबिर ने दी, जिसके बाद फोर्स के साथ चारो शातिर चोरो को घेराबन्दी कर पकङकर थाने लाकर कङाई से पुछताछ की गयी तो सरगना रंजीत रावत उर्फ गाठी निवासी उसरी थाना आशियाना व साथी हिमाशुं उर्फ करिया उर्फ अजय निवासी सरथुआ थाना पीजीआई,राकेश रावत निवासी बरौना थाना पीजीआई,सुनील लोध उर्फ शेट्टी निवासी जगनखेङा थाना मोहनलालगंज टूट गये ओर सरगना रंजीत ने अपने साथियों के साथ ऊबर कार से 29दिसम्बर को सिसेंडी कस्बे में विनोद एण्ड हिमाशुँ ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोङकर तिजोरी में रखे सोने-चाँदी के जेवरात चुराने की बात कबूली।

जिसके बाद सरगना की निशानदेही पर ज्वैलर्स की दुकान से चोरी हुये सोने के तीन बङे लाकेट, चार छोटे लाकेटे,कान के दो झाले,दस टाप्स,22बेसर,9नाक की नथिया,चाँदी के 4पायल, 38अँगूठी,51बिछिया,चार सिक्के,एक सोलर पैनल सहित चोरी की घटना को अजांम देने में प्रयुक्त होने वाली ऊबर कार व एक बाइक सहित दो तंमचे व चार जिन्दा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ।

वही सरगना ने लखनऊ, रायबरेली,उन्नाव,कानपुर सहित अन्य जनपदो में लग्जरी कारो को किराये पर लेकर उनसे सुअर चोरी की सैकङो घटनाओ को अजांम‌ देने की बात कबूली।इस्पेक्टंर ने बताया पकङे गये चारो शातिर चोरो के विरूद्व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *