कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बेजुबान जानवर को कुँए से निकाला बाहर

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : निगोहां थाने की पुलिस ने हाड़तोड़ मेहनत के बाद कुंए में गिरे हुए बेजुबान को 12 घंटे के बाद सकुशल बाहर निकाला। निगोहा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस एक बेजुबान को निकालने के लिए जेसीबी मशीन से लेकर क्रेन तक की व्यवस्था की किन्तु कोई सफलता नही मिली। उसके बाद फिर कुंए में पानी को भरवाया गया जिसके बाद रस्सी के सहारे बेजुबान को सकुशल निकाला जा सका। वही ग्रामीणों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रसंशा की।

निगोहा थाने के अंतर्गत उतरांवा गांव के मजरा नारायनखेड़ा गांव की घटना है यहां के रहने वाले शंकर लाल के घर के सामने एक पुराना कुंए में कही से शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे एक बैल आकर गिर पड़ा। फिर ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया किन्तु कोई सफलता नही मिली। उसके बाद कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी।

सूचना के बाद मौके पर निगोहां पुलिस पहुची और इसे निकालने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया। एसओ जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि उन्होने इसे निकालने के लिए पहले टोल प्लाजा से जेसीबी मशीन मंगवायी किन्तु सफलता नही मिली। उसके बाद क्रेन की भी मदद ली गयी किन्तु बैल को निकाला नही जा सका। उसके बाद कुंए में पानी भरवाया गया जिसके बैल को फिर रस्सी की मदद से सकुशल शनिवार की सुबह करीब 9ः30 बजे बाहर निकाला जा सका।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *