संभल : ट्रिपल मर्डर केस में 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब नए एंगल पर कर रही है काम

सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

संभल : चंदौसी नगर के मुहल्ला तेग बहादुर कालोनी में बीते शुक्रवार की रात एक घर के अंदर तीन शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चन्दौसी कोतवाली के अलावा कुढ़फतेहगढ़, धनारी, हयातनगर, एसओजी समेत पांच टीम एएसपी के नेतृत्व में गठित कर दी थी। साथ ही सम्भल व चन्दौसी सीओ को भी टीम में शामिल कर दिया था। पहले दिन पुलिस की तेजी को देखते हुए लग रहा था कि जल्द ही हत्यारोपित पुलिस की पकड़ में होंगे, लेकिन घटना हुए 6 दिन बीत गए हैं, पुलिस उन्हें पकड़ना तो दूर अभी तक चिन्हित भी नहीं कर सकी है।

हर तरफ से विफलता हाथ लगने के बाद पुलिस हताश नजर आने लगी है। ऐसे में पुलिस ने अब चन्दौसी कोतवाली में तैनात रहे कुछ सिपाहियों को दूसरे जनपद से बुलाकर जानकारी करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को एएसपी पंकज कुमार पांडेय और सीओ केके सरोज ने बदायूं जनपद में तैनात कुछ सिपाहियों को कोतवाली में बुलाया। उन्होंने उनसे कुछ जानकारी ली। इतना कुछ करने के बाद भी अभी तक पुलिस को कोई रास्ता दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिससे आरोपितों तक पहुंचा जा सकें। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इको कार और केसर के बेटे वाली लाइन को छोड़ तीसरे लाइन पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस जल्द ही कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ कर सकती है। इसकी तैयारी चल रही है।

वहीँ एसपी यमुना प्रसाद का कहना है कि पुलिस टीम काम कर रही है। कुछ क्लू मिले है जिसपर काम किया जा रहा है। जल्द ही सफलता मिलते की उम्मीद है। बहुत जल्द आरोपित पुलिस की पकड़ में होंगे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *