चकिया चन्दौली सामाजिक संगठन रोजा संस्थान के तत्वावधान में 27,28 मार्च को चकिया कार्यालय में दो दिवसीय पशु पालन व उनके प्रबन्धन हेतु लोगो को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें संस्थान आजमगढ के मास्टर ट्रेनर हरीनाथ द्वारा बलिया कलां, जोगिया कलां, दाउदपुर, कुशहीं, करवदियां, नौडीहा, अल्लीपुर भंगडा तथा गायघाट के चयनित पशुमित्रों को जानकारी दी गयी ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन व संचालन में समन्वयक वंदना की सक्रिय भूमिका रही ।जिसमें हरीनाथ द्वारा बकरी पालन में मौसमी बिमारियों की पहचान, खुरपका, मुहपका, अफरा, बुखार, दस्त, सर्दी, बॉझपन आदि के बचाव, टीकाकरण, घरेलू उपचार, डिवार्मिंग, खानपान, बाजार आदि बिंदुओं पर समूह अभ्यास, चार्ट प्रस्तुतिकरण तथा चित्र के माध्यम से जानकारी दी गयी ।कार्यक्रम मे सुनीता साहनी, गोविंद, रविंद्र कुमार द्वारा लोगों को प्रतिभाग कराने मे अहम निभाई गयी।
इस मौके पर बलवंत , सुनीता जोगिया कला से, पारसनाथ, रूस, सावित्री करवदिया से, राजकुमार, रामा देवी, सुनीता, प्रभा, चमेली , अनिल कुमार दाउदपुर से , राजेश कुशही से , संजय राव, बीरबल गायघाट से, प्रेम नरायन राव अल्लीपुर भंगडा से मौजूद रहे।