चकिया चन्दौली आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर अब जगह-जगह पार्टी के बड़े नेताओं की आवश्यक बैठके होने लगी है,जहां अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जोड़ तोड़ की गणित समझायी व बतायी जा रही है।
जिस क्रम में मंगलवार को स्थानीय विधानसभा के भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की अध्यक्षता में सोनहुल गांव में भाजपा नेता रामनाथ खरवार के आवास पर सम्पन्न हुई।जहां नन्द गोपाल के द्वारा स्थानीय स्तर पर चुनाव के सम्बन्ध में तैयारियों के बावत कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ लग जाये,और क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिल कर पार्टी के नीतियों व विकास को बतायें।
इस दौरान स्थानीय विधायक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।