रिसार्ट में कार मालिक व उसके चालक की अज्ञात बदमाशों ने की पिटाई, लूट के बाद बनाया बंधक

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक रिसार्ट में गुरूवार की सुबह जानने वाले की मदद को आये कार मालिक व उसके चालक को असलहो से लैस लग्जरी कार सवार अज्ञात बदमाशो ने बुरी तरह पिटाई कर फार्चूनर कार में जबरन डालकर अगवा कर एक मकान में बधंक बनाकर बुरी तरह पिटाई कर युवक की सोने की चेन व सोने का ब्रेसलेट व तीन मोबाइल छिन लिया ओर मकान में बंदकर चले गये, जिसके बाद बंधक बनाये गये मकान की खिङकी तोङकर घायल मालिक व चालक ने कोतवाली पहुँचकर पुलिस को आपबीती बताई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस पीङित ने पङताल करने के बाद अज्ञात बदमाशो के विरूद्व लूट ,अपहरण ,मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की तलाश में जुट गयी है।

पीजीआई थाना क्षेत्र के साउथसिटी निवासी दीपक कुमार पांडे ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया गुरूवार की सुबह मेरे मोबाइल पर मेरे परिचित रिकूं यादव निवासी नया बाजार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ने फोन कर अपने एक रिश्तेदार पूजन यादव जो मोहनलालगंज के डायमंड रिसार्ट में भाँजे के वैवाहिक कार्यक्रम में गये थे उनकी सफारी कार के तीन टायरो की कुछ अज्ञात लोगो द्वारा हवा निकलाने की जानकारी देते हुये मदद करने की बात कही जिसके बाद मै अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से चालक रूपेश यादव निवासी उतरठिया के साथ डायमंड रिसार्ट पहुँचकर सफारी कार के टायरो की हवा निकालने की बात को सदिग्ध कहते हुये सौ नम्बर पर सूचना देने की बात परिचित पूजन यादव से कही की इसी बीच फार्चूनर कार यूपी32के ई8820 सहित दो अन्य लग्जरी कारो से आये दर्जन भर अज्ञात बदमाश मुझे व मेरे चालक रूपेश यादव को बुरी तरह पिटाई कर जबरन कार में डालकर अपहरण करके अतरौली गाँव के एक मकान में ले जाकर वहा दोबारा लाठी डंडो व लात घुसो से पिटाई कर मेरे दो मोबाइल व एक सोने की मोटी चेन व सोने का ब्रेसलेट व मेरे चालक का भी मोबाइल छिनकर मकान में बाहर से ताला बन्दकर चले गये जिसके वाद किसी तरह मकान में लगी खिङकी को तोङकर जान बचाकर पैदल ही कोतवाली पहुँचाकर पुलिस को आपबीती बताई।

इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज देखने पर वाद-विवाद के बाद पिटाई कर दीपक व उसके चालक को कार में डालकर अगवा कर एक मकान में बन्धक बनाकर रखने का मामला जाँच में निकलकर सामने आया है।पीङित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व लूट,अपहरण मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार के नम्बर के आधार पर बदमाशो की तलाश के लिये दबिशे दी जा रही है।

रिसार्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को नही दी घटना की सूचना……..

गुरूवार की सुबह डायमंड रिसार्ट के अन्दर पार्किगं में जानने वाले की मदद को पहुँचे दीपक पांडे व उसके चालक रूपेश की पिटाई कर लग्जरी कार सवार बदमाश अगवा कर दिन दहाङे कार में डालकर लेकर चले गये लेकिन घटना के काफी देर बाद तक डायमड रिसार्ट के गेट पर तैनात गार्डो सहित कर्मचारियों ने घटना की सूचना देना भी पुलिस को उचित नही समझा ओर चुप्पी साध कर बैठ गये।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *