तहसील परिसर में घुसकर बवाल काटने वाले निलंबित लेखपाल की चल संपत्ति कुर्क करने का आदेश, गाड़ी जब्त

सन्दीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सिद्धारर्थ नगर : तहसीलदार इटवा को जान से मारने की धमकी देने, न्यायालय की अवमानना करने, तहसील परिसर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले निलंबित लेखपाल कमलेश मिश्रा पर बिजली का बिल की वसूली बकाया होने होने पर उप जिला अधिकारी इटवा द्वारा चल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया था, जिस के क्रम में आज अमीनो द्वारा लेखपाल कमलेश मिश्रा की गाड़ी जब्त कर लिया है और तहसील परिसर में क्रेन के माध्यम से खिंचवा कर खड़ी कर ली है जिसकी नीलामी करा कर बिजली बिल बकाया वसूला जाएगा और सरकारी कोष में धनराशि जमा की जाएगी।

तहसीलदार इटवा को जान से मारने की धमकी देने न्यायालय की अवमानना करने तहसील परिसर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले निलंबित लेखपाल कमलेश मिश्रा और उसके पुत्र शुभम मिश्रा एवं एक अन्य को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय ने जमानत देने से इंकार कर दिया और 14 दिनों के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया ।न्यायालय जमानत पर पुनः सुनवाई अगली तिथि पर करेगा।

उपजिलाधिकारी इटवा के आदेश पर तहसीलदार इटवा द्वारा लेखपाल कमलेश मिश्र के विरुद्ध 10 बड़े बकायेदारों में नाम होने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जब वह कभी छूटेगा तो पुन गिरफ्तार कर तहसील जेल में रखा जाएगा।

उप जिलाधिकारी इटवा ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि लेखपाल कमलेश मिश्रा उसके पुत्र शुभम मिश्रा और एक अन्य अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी हुई है, अभी तक चार अभियुक्त फरार हैं। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थानाध्यक्ष इटवा को निर्देशित किया गया कि सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर महाकाल ग्रुप की यदि कोई अवैध गतिविधि या आपत्तिजनक पोस्ट पाया जाए तो निरोधात्मक कार्यवाही जैसे -107/ 116 गुंडा, गैंगस्टर आदि के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत भी मुकदमा दर्ज किया जाए और अराजक तत्व को दबिश देकर गिरफ्तारी किया जाए।

तहसील प्रशासन का कहना है कि अभी पूर्व में दिए निर्देशों का पालन किया जा रहा है और वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात बड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून का राज कायम किया जाएगा ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *