जम्मू-कश्मीर : काजीगुंड में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों का आतंकियों के खिलाफ अभियान लागातार जारी है। शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे काजीगुंड में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों में मोस्‍ट वांटेड और A+++ श्रेणी का आतंकी गुलजार पैडर भी शामिल है।



इस साल के शुरुआती आठ महीनों की बात करें तो घाटी में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा काफी बड़ा है। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सुरक्षाबल इन आतंकियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रहे हैं। इस साल जनवरी से अगस्‍त तक ही जम्‍मू-कश्‍मीर में 142 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं पिछले 48 घंटे में 13 आतंकियों हमारे सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।



पिछले 72 घंटे में कश्‍मीर घाटी में 13 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। जम्मू एवं कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में 13 सितंबर को 8 आतंकवादी मारे गए। इसमें तीन आतंकवादी नियंत्रण रेखा के करीब मारे गए। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा और रियासी जिले में तीन-तीन आतंकवादी और सोपोर में दो आतंकवादी मारे गए। वहीं शनिवार को मारे गए 5 आतंकियों को भी जोड़ जाए तो यह आंकड़ा 72 घंटे में 13 हो गया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *