भागलपुर के इशाकचक थाना इलाके में 9 फरवरी को एक सीओ के घर भीषण डाका पड़ा था

भागलपुर से राहिल सिद्दीकी की रिपोर्ट :

भागलपुर के इशाकचक थाना इलाके में 9 फरवरी को एक सीओ के घर भीषण डाका पड़ा था । सरे शाम डकैती को अंजाम दिया गया था। घर मे मौजूद सीओ के परिजनों और उनके ड्राइवर को बंधक बनाकर सारे सामान को लूट लिया गया था । वर्तमान में सीओ मुजफ्फरपुर में पोस्टेड हैं । सूत्रों की माने तो डाका कांड में कुल 3 करोड़ की संपत्ति लूटी गयी थी । लेकिन भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि डाका कांड में अभी दो पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । उनके निशानदेही पर 121 ग्राम सोने का आभूषण के साथ कई कीमती सामान भी बरामद किया गया है । एसएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई है । जानकार यह बताते हैं कि सीओ नवीन भूषण के घर तकरीबन 12 अच्छी कंपनी के मोबाइल फोन थे, लेकिन डकैती के वक्त एक भी मोबाइल को नहीं चुराया गया ।
बाइट – मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *