रायबरेली पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा,चार दर्जन से अधिक अवैध असलहें बरामद

 

राजेश यादव की रिपोर्ट

रायबरेली बछरांवा पुलिस व स्वाट टीम ने अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है जहां पुलिस टीम ने 52 अवैध असलहा के साथ तमंचा बनाने के उपकरण सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह कार्यवाही प्रदेश में पहली बार हुई है कि इतने असलहा एक साथ बरामद किए गए हो,बताते चले कि इधर कुछ माह से जिले मे लगातार अपराधो का ग्राफ बढ़ता देख एसपी सुजाता सिंह ने पुलिस को खुली छूट दे दी की किसी भी सूरत में अपराधी बाहर के बजाए जेल की सलाखों में हो और अपराधों पर नियंत्रण तत्काल लगाया जाए,फलस्वरुप बछरावां थाना प्रभारी जीडी शुक्ला द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज क्राइम के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस राकेश सिंह अपनी टीम के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने मे सफलता हासिल किया है जो थाना क्षेत्र के बछरांवा महराजगंज रोड से उमरन के जंगल मे शस्त्र बनाने का धंधा चटक रहा था,गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश प्रजापति पुत्र चौबे लाल निवासी मटिहा कोतवाली नगर व चमन सोनकर पुत्र रामकुमार सोनकर निवासी आहियारायपुर कोतवाली नगर तथा  शिवकुमार गुप्ता पुत्र राम रतन गुप्ता निवासी कल्लू का पुरवा मिलएरिया शामिल है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *