झांसी:मण्डलायुक्त ने दिये निर्देश अगर गैरहाजिर मिले बीएलओ तो होगी एफआईआर

 

रिपोर्ट बालमुकुंद रायक्वार

 

झांसी /मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र झांसी सदर के तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। करीब 23 मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुये उन्होंने बीएलओ और अन्य लोगों से कई बातों पर चर्चा की, जिसमें साफ कर दिया गया कि 10 सितम्बर से सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर भ्रमण करेंगे। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

 

मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचिता के साथ निर्वाचन कराए जाने के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध और सही हो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का शुभारंभ किया गया है। यदि मतदान स्थल पर बी0एल0ओ0 गैर हाजिर मिलेंगे तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। मतदाता सूची को स्वस्थ्य और शुद्ध तैयार करने के लिए आवश्यक है कि सभी बीएलओ संवेदनशील होकर कार्य करें। अपने क्षेत्र में भ्रमण कर 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म 6 अवश्य भरवाएं। साथ ही ऐसे मतदाता जो मृतक हो गए हैं, उनका सूची से नाम काटे जाने की कार्यवाही भी की करें।

 

मण्डलायुक्त कुमुदलता ने मतदान केन्द्र बीकेडी झांसी का निरीक्षण किया। इस दौरान भाग संख्या 86 के बीएलओ हेमन्त कुमार साहू गैर हाजिर पाए गये। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश एसडीएम सदर को दिए गए। इस दौरान उन्होंने अन्य बीएलओ से अब तक किए गए कार्य की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उपलबध फार्म नं0 6,7,8, व 8 ए के बारे में किस प्रकार की कार्यवाही की जानी है, उसके विषय में भी प्रश्न पूछें। उन्होंने कहा कि त्रुटियों की गुंजाइश कम हो, यह प्रयास अवश्य किया जाए।और मतदाता सूची में कोई गलती ना हो इसका प्रयोग सभी बी एल ओ ध्यान पूर्वक करें और कहा कि इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर भ्रमण करें और मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे कोई भी बी एल ओ अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर गैर हाजिर नहीं रहेगा। अन्यथा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी झांसी अनुन्य झा, सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, सुपरवाइजर अरुण पाण्डेय लेखपाल, बीएलओ अजय कुमार व्यास, अनीता साहू, श्याम शरण पटेल, सुनील शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, मुकेश चन्द्रा, प्रताप सिंह, नरेन्द्र सहित कई बीएलओ उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *