सपा के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह “गोप” ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

बाराबंकी : क्रिसमस डे के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह “गोप” ने सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी व कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया को समता और सद्भाव के साथ रहने की जो सीख दी, आज भी उसकी उतनी ही महत्ता है। इस क्रिसमस हम उनके द्वारा दिखाई गई राह पर चलने का प्रण करें। इस अवसर पर गोप ने अपने छात्र जीवन से अभिन्न मित्र अजय वर्मा “अज्जी भाई” के आवास पर पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंटकर क्रिसमस डे की बधाई दी।

समाजवादी नीतियों एवं विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ आज समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह “गोप” समाजवादी विकास रथ पर सवार होकर निकले। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में गोप ने वर्तमान देश व प्रदेश की झूठ,फ़रेब और जुमलेबाजी के दम पर बनी सरकार पर करारा प्रहार करते हुये कहा कि हम इस समाजवादी रथ को लेकर गाँव-गाँव, गली-गली जायेंगे और अपने नेता विकास पुरुषअखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी पिछली सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं एवं प्रदेश के ऐतिहासिक विकास कार्यों को जन जन तक पहुँचायेंगे और देश व प्रदेश में चल रही जनविरोधी निरंकुश सरकारों का जड़ से ख़ात्मा करेंगे।

गोप ने कहा कि हम समाजवादियों का संकल्प है कि आगामी लोकसभा चुनावों में हर मोर्चे पर विफल मोदी सरकार को सत्ता से बेदख़ल कर अपने ओजस्वी नेता अखिलेश यादव जी की अगुवाई में देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने वाली बेहतर सरकार बनायेंगे। झूठे आँकड़े पेश करने में माहिर इस भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिये हम सभी समाजवादी साथी दृढसंकल्पित हैं। हमें रात दिन एक करके अपने लक्ष्य की ओर संगठित होकर आगे बढ़ना है।

उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुये गोप ने कहा कि इन साम्प्रदायिक और जनविरोधी लोगों से आज लोकतन्त्र ही ख़तरे में पड़ गया है। आज हम सबकी बडी ज़िम्मेदारी है। इतिहास गवाह है कि हम समाजवादियों ने संघर्ष से पीछे हटना नहीं सीखा। हमें इस निरंकुश सरकार से जड़ से उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठना है। इस अवसर पर समाजवादी रथ पर सवार ज़िलाध्यक्ष डा.कुलदीप सिंह, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, उपाध्यक्ष अजय वर्मा “बब्लू”, वसीम बेलखरा, रामनाथ मौर्या, नसीम कीर्ति “उस्ताद”, राजकुमार वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *