रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ निगोहां के लवल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 के नव प्रवेशी छात्र- छत्राओं का कक्षाध्यापिका द्वारा नए तरीके से स्माइली लगाकर स्वागत किया गया। जिसके साथ ही ” स्वच्छ रहे स्वास्थ रहे ” के संदेश के साथ सात अप्रैल को होने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी नव प्रवेशी बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की गई। शिक्षिका श्वेता शुक्ला ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि स्वास्थ्य शरीर मे ही स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है , इसलिए हम सभी को प्रतिदिन स्वच्छ बनकर विद्यालय आना है जिससे सभी बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे और पढ़ाई में भी मन लगेगा। वही इस कार्यक्रम में शिक्षिका मधुबाला, अम्बुजा, श्वेता शुक्ला, व मोनिका उपस्थित रही।