व्यपारियों ने भरी हुंकार, हुआ सम्मान, आगामी 10 को दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :

वृन्दावन : मथुरा राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल संगठन द्वारा जीएसटी,इ-वे बिल,खाद सुरक्षा मानक,एफडीआई, ऑनलाइन ट्रेडिंग,ई व्यापार से पडने वाले खुदरा व्यापार पर प्रभाव तथा कुटीर उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी हुंकार एवं सम्मान समाहरो का आयोजन किया, जिसका विधिवत शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित गुप्ता जी द्वारा मां शारदा और धन लक्ष्मी चित्रपट के समक्ष द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया तथा सम्मेलन की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने की समारोह में प्रदेश सरकार के द्वारा रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यपारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर नागरिक अभिनंदन किया गया तथा व्यापारी समाज के विभिन्न छेत्रों में कार्य करने वाले प्रमुख व्यापररियों को व्यापारी सेवा श्री सम्मान,महिला सेवा सम्मान,व्यपारी भूषण सम्मान,एवं युवा व्यापारी सम्मान श्री 2019 संगठन के द्वारा अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच से अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आज भारत की जीडीपी दुनिया की बड़ी ताकत होने का दंभ है लेकिन आज भी हम विश्व के निचले व मध्यस्तरिय कमाई करने वालों की श्रेणी वाले देशों में आते हैं इसलिये यह जाहिर है कि देश में विकास का आयातित मॉडल एफडीआई और विश्व बैंक की नीतियों पर आधारित कार्यक्रम जिसे अमेरिकी कंपनियों के आधार पर बनाया जाता है एफडीआई न तो ऊपरी वर्ग का लाभ निचले स्तर तक पहुँचा है न ही शहर केंद्रित विकास योजनाओं से गावों को लाभ मिल सका है इसका असर देश में कुटीर उद्योग, लघु उद्योग,खुदरा व्यापार में व्यापक रूप से देखा जा सकता है। जबकि देश में एक करोड़ से ऊपर व्यपारी आयकर देने का काम करते हैं देश की जीडीपी 83% योगदान कारोबारियों का है इतने बड़े योगदान के बाबजूद जो सम्मान देश में व्यापारियों को मिलना चाहिये वह सम्मान नही मिल पाया है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व्यापररियों की सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई लड़ने का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है।

प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री जगत नारायण ने कहा कि पहले छेत्रिय उद्योग व्यापार अपने अपने जिले की पहचान हुआ करते थे आज वह पहचान कहीं न कहीं समाप्त होती जा रही है।आज बड़ी बड़ी कंपनियां सप्लाई चेन ई व्यापार और वेयरहाउस बना कर सरकार की सहूलियतों के कारण करना निरंतर बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे पूरे देश के अंदर खुदरा व्यापारियों में भय का माहौल व असुरक्षा का डर घर करता जा रहा है। क्योंकि ऑनलाइन ट्रेडिंग वर्ष 2008 में 200 करोड़ का कारोबार करती थी आज वर्तमान में लगभग 38.5 अरब डॉलर(210 हजार करोड़)का हो गया है कारोबारियों के 83 %जीडीपी में 22% जीडीपी खुदरा व्यापारियों के द्वारा योगदान होता है जीडीपी के साथ देश में सर्वाधिक रोजगार अगर कोई देता है,सरकारी आंकड़ें बताते हैं भारत सरकार के द्वारा 25 लाख,राज्य सरकारों के द्वारा 72 लाख ,सार्वजनिक छेत्र में 1.75 लाख, निजी छेत्र में 1.44 लाख व असंगठित छेत्र में 43.7 करोड़ लोगों को व्यापार के अवसर प्रदान करने का काम करता है।खुदरा व्यापार बचाने के लिए व रोजगार के अवसर बनाने के लिए भारत सरकार ऑनलाइन ट्रेडिंग पर 18% अतिरिक्त कर लगाने का काम करे इसके चलते ही खुदरा व्यापार बचेगा और तभी इस देश की अर्थव्यवस्था बच सकेगी क्योंकि विश्व पटल पर हमारे देश की आबादी अभी तक सवा अरब है सरकार को चाहिए कि आबादी के हिसाब से नीति नियम बने।

प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल बोले कि हर व्यापारी देश की लाईफ लाइन है खुदरा व्यापार प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने पर बधाई देता हूँ,आशा करता हूँ कि यह बोर्ड व्यपारियों के सम्मान व सुरक्षा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पं गजेंद्र शर्मा बोले कि जीएसटी सदी का सबसे बड़ा कर सुधार है साथ ही मांग की के एक तरह के ट्रेड पर एक टेक्स निर्धारित किया जाए तथा जीएसटी फाइलिंग को सरलीकरण इस तरह कियाया जाए की चार्टेड एकाउंटेंट मुक्त होकर जीएसटी दस्तावेज दाखिल किए जा सकें।

इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए जिला महामंत्री श्याम सुंदर पालिवाल ने कहा कि एक करोड़ तक का व्यापार करने वाले व्यपारियों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए वह बोले कि जीएसटी में वन इंडिया वन टैक्स की बात कही गई थी उत्तर प्रदेश से मंडी शुल्क समाप्त किया जाए तथा मुद्रा ऋण की तीन विभिन्न श्रेणी शिशु में पचास हजार रुपये ,किशोर में पचास हजार से पांच लाख रुपये तथा तरुण में पांच से 10 लाख रुपये तक कर्ज देने का प्रावधान है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत 97 से 93 फीसदी कर्ज पहली श्रेणी शिशु,छ से दस फीसदी कर्ज दूसरी श्रेणी किशोर तथा एक से दो फीसदी कर्ज शीर्ष पर तरुण श्रेणी में दिया गया है । वह कहते हैं कि 15 58 करोड़ लोगों को कुल 07.25 लाख करोड़ मुद्रा ऋण वितरित किया गया है। यानी कि औसतन 46000 प्रति लाभार्थी क्या वह इस सक्षम पूंजी के आधार पर स्वयं के लिए व अन्य लोगों के लिए रोजगार पैदा कर सकता है मुद्रा योजना में रुपये 11000 करोड़ का डूबत ऋण हुआ है।अर्थव्यवस्था को तो झटका लगेगा ही,इस संकट से उबरने के लिए मुद्रा ऋण पर ब्याज दर चार प्रतिशत किया जाये।

जिला युवा इकाई के मीडिया प्रभारी द्वारकेश बर्मन ने राजनेतिक परिपेक्ष में बोलते हुए कहा कि व्यापारी देश की सबसे बड़ी ताकत है यह वह ताकत है जो किसी भी दल की सरकार को बना सकती है और किसी भी दल को सत्ता से विमुख भी कर सकती है यह देश युवाओं का है युवाओं को व्यापार के साथ साथ राजनीति के छेत्र में कदम रखने चाहिए उन्हें पिछले पायदान के सिपाही न बनकर अग्रिम कड़ी में खड़े होकर नेतृत्व करना चाहिए क्योंकि युवा ही परिवर्तन लाता है ।

आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सचिव युवा मानवेन्द्र सिंह पांडव व इं देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संगठन का आगामी कार्यक्रम राष्ट्रीय अधिवेशन 10 मार्च 2019 को दिल्ली स्तिथ होटल क्राउन प्लाजा में किया जाना तय है।जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।यह राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी चुनाव की दिशा तय करने का काम करेगा प्रदेश में व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाओं पर अब तक अंकुश नही है लेकिन संगठन सुरक्षा, सम्मान के लिए गठित प्रकोष्ठ में अभी और सुधार की आवश्यकता समझता है उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में अपराधी बेलगांवहॉ चुके हैं जिसके चलते छेत्राधिकारी, थानाअध्यक्ष अपराध पर अंकुश न लगाने पर दंडित किये जाने के प्रावधान समेत अनेकानेक बिंदुओं पर चर्चा और मंथम किया जाएगा साथ ही व्यापारी दिल्ली की सरजमीं से राष्ट्र व्यापारी हितों को लेकर हुंकार भी भरेंगे ।

इस कार्यक्रम में व्यपारियों का सम्मान भी किया गया जिसमें व्यापारी सेवा श्री सम्मान 19 की श्रेणी में तुलसी स्वामी ,विपिन अग्रवाल,दिलीप गर्ग,मनोज चौधरी,उत्तम सिंह,अनुज शिवहरे, मनीष शर्मा,हेमराज सिंह,बुद्धा सिंह प्रधान, नवीन चौधरी,मनीष बंसल,राकेश गोयल,रवि शर्मा,पुनीत कुमार,पूरन चंद्र खंडेलवाल, मथुरी अग्रवाल,योगेश यादव,केदारनाथ अग्रवाल, मोहम्मद आरिफ,वसीम उस्मानी को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में व्यपारी सेवा सम्मान 19 में उमेश भारद्वाज,सुधीर यादव,गोपाल पालीवाल, विष्णु दत्त अग्रवाल,मानवेन्द्र सिंह पांडव,अजय कुमार गोयल,संजीव सिंह बाबा, दिनेश गोयल,संजीव सिंह, सतीश कुमार, अविनाश गर्ग,मनोज गौतम,राकेश कुमार ठेनुआ,मनोज अग्रवाल,मनोज अग्रवाल ब्रजवासी,विजयपाल सिंह चौधरी सम्मानित हुए।

महिला सेवा सम्मान 19 में गीतांजलि शर्मा, पूनम वर्मा,प्रतिभा शर्मा,प्रतिमा सिंह ,राशी अग्रवाल,रेखा गर्ग,रजनी,अग्रवाल,आशा सोनी, पूजा शर्मा,नीरू सक्सेना,भावना शर्मा, डॉ रेनू अग्रवाल,दीपाली वर्मा,तृप्ति सिंघल,सीमा गुप्ता,डॉ शीला चौहान, बबिता सारस्वत, सारिका शर्मा, माला,रुचि गौर, ज्योति गुप्ता, शिखा चौधरी,अनिता,अमिता,दिपांजली, आशना व प्रियंका भाटिया का सम्मान किया गया। व्यापारी भूषण सम्मान 19 में राजकुमार, जय प्रकाश,कैलाश गुप्ता,श्याम सुंदर,ब्रजेश कुमार,गोपाल दास,भूपेंद्र अग्रवाल,पंकज गौतम, राजीव अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार, रमनलाल, विजय,नरेंद्र एम, राजीव, बहादुर सिंह,दिलीप जैन, प्रदीप कुमार,यशपाल सिंह,प्रणत, प्रवीन, गोविंद, विकास,भगवान सिंह,दिनेश अरविंद, चंद्रमोहन,भारत भूषण,बबलू चौधरी को समानित किया।

युवा वयापारी सेवा श्री सम्मान 19 के अंतर्गत द्वारकेश बर्मन,गौरव ,हरीश, चंद्रभूषण,भूरा, अनुराग,ऋषि,ब्रजकिशोर,राजकुमार, मोहित, विमल,लोकेश,प्रकाश चंद्र,संदीप एडवोकेट, नवीन,लक्ष्मीनारायण,शेखर,प्रमोद,पार्षद वैभव,अनिल, कौशल,अनूप,आलोक व राजेन्द्र को नवाज़ा गया।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,राष्ट्रीय महामंत्री अजय गुप्ता,पवन चतुर्वेदी, डा अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग,दिलीप चौधरी,राजकुमार, रामकिशन अग्रवाल,इं कल्पना गर्ग,आशुतोष गर्ग,लोकेश नौलखा,शुष्मा शर्मा, अनिल, गिरीश ,विष्णु दत्त,अनुपम, महेश,उमेश,कपिल, मनोज, संदीप,अविनाश,उत्तम,इं देवेंद्र अग्रवाल, विजयपाल आदि बड़ी संख्या में नामचीन व्यापारी मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *