नामंकन के चौथे दिन 6सहित 15प्रत्याशियों ने अब तक किया नामंकन,आज 14ने लिया पर्चा

वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत वाराणसी लोकसभा सीट के लिये नामाकंन के चौथें दिन गुरूवार को 06 प्रत्याशियों क्रमशः राजेन्द्र कुमार झा पुत्र स्व0द्रोपदी रमण झा लहरतारा वाराणसी निर्दल, नरेन्द्र नाथ दुबे अडिग पुत्र स्व0 रामनाथ दुबे वाराणसी राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड, लालजी राम पुत्र स्व0हरिराम जंसा वाराणसी निर्दल, अरूण पुत्र हरिनाथ सुसुवाही वाराणसी निर्दल, दयाशंकर अग्रवाल पुत्र रामकृपाल अग्रवाल दिल्ली निर्दल तथा रोहनियां वाराणसी निवासी सुरेन्द्र पुत्र बड़कऊ ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना-अपना नामाकंन दाखिल किया। इस प्रकार वाराणसी लोकसभा सीट से अब तक कुल 15 लोगो ने अपना-अपना नामाकंन किया है।

जबकि चौथेे दिन पर्चा प्राप्त करने वालों में क्रमशः हज्जू राम गुप्ता पुत्र दुर्गा दास जम्मू, वरूण कुमार पुत्र रामकरन प्रयागराज, वहडे श्रीनिवासन पुत्र चिनैग्या आन्ध्र प्रदेश, कोललूरू वेकंटा रवि किरन पुत्र वेकेट राजू आन्ध्र प्रदेश, मलिक परवेज पुत्र स्व0मलिक मुहम्मद उमर भदोही, नरेन्द्र मोदी पुत्र दामोदर दास मोदी अहमदाबाद, श्रीमती निर्मला पत्नी जगतनारायण बी0एच0यू0 वाराणसी, चन्द्रिका प्रसाद पुत्र परमेश्वर ढाट सीतामढ़ी बिहार, श्रीमती प्रीति मिश्रा पत्नी रामटेलक फिरोजाबाद उ0प्र0, धुरधंर सिंह पुत्र स्व0सुबेदार सिंह लंका वाराणसी, मुहम्मद सद्दाम खान पुत्र बरीऊ जया खान गाजीपुर, विजय शंकर पाण्डेय पुत्र गंगाधर पाण्डेय लंका वाराणसी? श्रीमती सन्तोष यादव पत्नी दूतम कुमार लाल नई दिल्ली तथा सेराजुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन अम्बिया मण्डी वाराणसी सहित 14 लोग प्रमुख है। इस तरह अब तक कुल 63 लोगो ने नामाकंन दाखिल करने हेतु पर्चा प्राप्त किया। जबकि 95 लोगो ने नामाकंन पत्र प्राप्त करने हेतु चालान लिया है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *