नक्सली हमलें के शिकार शहीद जवान की अन्तिम यात्रा में शामिल हुआ पूरा क्षेत्र

 

रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट

 

गाजीपुर। दंत्तेवाडा के नक्सली हमले के शिकार केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के वीर जवान,बहादुरों की उर्वरा धरती गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरईपार के शहिद अर्जुन राजभर की अंतिम यात्रा  लगभग सायं 8 बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुष्प सुसज्जित वाहन पर रखे पार्थिव शरीर के साथ उ प्र सरकार के दो दो मंत्रीयों  ओमप्रकाश राजभर, अनिल राजभर के वाहन काफिले संग सैकडो छोटे बडे वाहनो व हजारों हजार की संख्या मे क्षेत्रीय लोगों के करुण क्रंदन,भारत माता की जय के नारों के बीच लम्बे काफिले के साथ लगभग 9 बजे गाजीपुर म़ाँ गंगा के तट श्मशानघाट पहुंची जहाँ पहले से प्रकाश व्यवस्था के साथ सरकारी व्यवस्था मे चिता सजाई गयी थी।

वाहन से शहीद अर्जुन राजभर के शव को उतार.कर गंगा तट पर सीआरपीएफ के डीजीपी,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री  ओमप्रकाश राजभर, मंत्री अनिल राजभर,भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुराहू राजभर, विधान परिषद सदस्य  विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ,जिलाधिकारी के बाला जी,पुलिस अधिक्षक सोमेन वर्मा,गाजीपुर के पुलिस उपाधिक्षक द्वय,उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, विजय शंकर तिवारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता,भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह,हंसराज भारद्वाज व भाजपा जिलामीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित अन्य तमाम लोगो ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों द्वारा अपने शहीद सहयोगी के सम्मान मे मातमी धुन बजाकर सशस्त्र सलामी दी गयी। शव को मुखाग्नि शहीद के बडे पुत्र लगभग 12 वर्षीय अभय राजभर ने दी ।शहीद के शव को उ प्र सरकार के मंत्री द्वय ओमप्रकाश राजभर, अनिल राजभर,जिलाधिकारी के बाला जी ,पुलिस अधिक्षक सोमेन वर्मा सहित अन्य लोगों ने कंधा दिया।

इस अवसर पर मीडिया से वार्ता मे मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि शहीद अर्जुन राजभर ने गाजीपुर के गौरवशाली बलिदानी इतिहास को गौरवान्वित किया है।इनके सम्मान मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहिद जवान के विधवा पत्नी को 20 लाख का चेक तथा माता पिता को 5 लाख रु का चेक प्रदान किया गया है।शहीद के गांव को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष दर्जा देकर सवारा जाएगा तथा शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार व शहीद के सम्मान मे प्रतिमा भी लगाया जाएगा।एक अन्य सवाल मे  मंत्री ने कहा कि नक्सली क्षेत्रों मे विकास कार्यों के बल पर  निजात पाने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि सूनिल सिंह,महामंत्री ओमप्रकाश राय,गुरुदयाल शर्मा, हंसराज राजभर सहित आदि अन्य लोग रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *