वाराणसी : 12 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

वाराणसी : यूपी के जनपद वाराणसी में अपराधी बेलगाम नज़र आ रहे हैं। बदमाश बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे निपटने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल नज़र आ रही है। ताज़ा मामले में रोहनिया थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

रोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला बुधवार को अपने मायके गई हुई थी। घर पर उसके दो बेटे और एक बेटी थी। महिला गुरुवार की सुबह सात बजे के लगभग मायके से वापस आई तो उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोल कर अंदर गई तो उसकी बेटी अपने कमरे में निर्वस्त्र पड़ी हुई थी।



कमरे में जगह-जगह खून गिरा हुआ था और एक हंसिया पड़ी हुई थी। किशोरी के गले के साथ ही उसके चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार किए गए थे। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग कर आए और सूचना पुलिस को दी गई। रोहनिया पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची।

किशोरी के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार की रात वो छत पर सोने चला गया और छोटा भाई व बहन बाहर चारपाई पर सोये थे। रात तीन बजे के लगभग उसे लगा कि बहन रो रही है। इस पर उसने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नही मिला तो वह दोबारा सो गया। वारदात की जानकारी पाकर डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी मौके पर पहुंचे।

इस संबंध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। तफ्तीश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। संदिग्ध गतिविधियों वाले गांव और आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम को भी तफ्तीश के लिए बुलाया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *