एक साथ एक मंच पर नज़र आये मुलायम और अखिलेश, शिवपाल की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली : अखिलेश यादव से मनमुटाव के बाद सपा के बागी नेता शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का अगाथान कर लिया और दावा किया कि उनके साथ मुलायम सिंह यादव हैं। लेकिन शिवपाल के ये दावे उस समय खोखले साबित हुए, जब मुलायम और अखिलेश एक साथ एक मंच पर नज़र आये। जिस तरह से मुलायम एक बार फिर अपने बेटे के साथ खड़े हो गए हैं उसे देखकर तो यहीं लगता है कि देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में शिवपाल अकेले पड़ गए हैं।



दरअसल दिल्ली में समाजवादी पार्टी की ‘सामाजिक न्याय, लोकतंत्र बचाओ’ यात्रा का रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर समापन हुआ, जिस मौके पर अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव भी एक मंच पर नज़र आये। मुलायम के मंच पर आते ही अखिलेश के चेहरे की खुशी साफ दिख रही थी। सपा कार्यकर्ता मुलायम की शान में नारे लगाने लगे ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है., ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह’ के नारे से जंतर मंतर गूंजने लगा। मुलायम और अखिलेश दोनों मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे।



मुलायम ने न सिर्फ अखिलेश के साथ मंच साझा किया, बल्कि ये भी कहा कि मेरा आशीर्वाद अखिलेश यादव के साथ है। मेरी समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं हो सकती है। ये नौजवान समाजवाद को आगे लेकर जाएंगे और अखिलेश यादव को एक फिर मुख्यमंत्री बनवाने का काम करेंगे। फिर क्या था, अखिलेश के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था।



वहीँ शिवपाल ने उनसे अभी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी का मुझे पूरा आशीर्वाद है और आगे भी रहेगा। हमने नेताजी को लगातार सम्मान दिया है और जो नहीं दे रहे हैं उन्हें भी सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने इसलिए समाजवादी सर्कुलर मोर्चा बनाया है कि जिन्हें समाज में सम्मान नहीं मिल रहा, जो उपेक्षित हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *