राफेल की आंच से नहीं बचेंगे मोदी : दिनकर

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करके भले ही तात्कालिक तौर पर भाजपाई राहत की सांस ले रहे हो पर राफेल में देश की सुरक्षा और सार्वजनिक सम्पदा को नुकसान पहुंचाने वाले मोदी जी इसकी आंच से नहीं बचेंगे और उन्हें भ्रष्टाचार की जनता सजा देगी।

उक्त बातें आज रविवार को दुद्धी तहसील के बधाडू गावं में हुई आदिवासी वनवासी महासभा की बैठक में स्वराज अभियान की राज्य समिति के सदस्य दिनकर कपूर ने कहीं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बंद लिफाफे में मोदी सरकार ने सीएजी रिपोर्ट का गलत तथ्य पेश किया है। सच्चाई यह है कि सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और देश की सम्पदा अपने चहेते पूंजी धरानों को दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश में विकल्प नहीं है क्योकि उसका हाथ भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है। इस देश में नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत है जिसे समाज को पूरा करना होगा।

उन्होंने कहा कि लिलासी वनभूमि विवाद की पूरी घटना आरएसएस के इशारे पर की गयी है और इसके सच से वह जल्द ही एसपी से मिलकर उन्हें अवगत करायेंगे। बैठक में प्रशासन और सरकार से दुद्धी तहसील में वनाधिकार कानून के तहत सभी अस्वीकृत दावों का पुनरीक्षण करने की मांग की गयी और प्रस्ताव लेकर मुरता के आदिवासी प्रधान डा0 चंद्रदेव गोंड़ को हत्यारोपी की शिकायत पर प्रधान का चार्ज जिला प्रशासन द्वारा न देने की कड़ी निंदा की गयी।

बैठक की अध्यक्षता आदिवासी वनवासी महासभा के पूर्व बीडीसी राम दास गोड़ व संचालन डा0 मुरता प्रधान चंद्रदेव गोड़ ने किया। बैठक में राम प्रसाद पनिका, कृपाशंकर पनिका, मंगरू प्रसाद श्याम, भगवान सिंह गोड़, राम चंद्र गोड़, पार्वती गोंड़, राम किशुन खरवार, राम प्रसाद गुरू जी, राजाराम आदि लोगों ने अपनी बात रखी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *